Get App

रॉकेट बने डिफेंस थीम वाले म्यूचुअल फंड्स , तीन महीने में दिया 60% तक का रिटर्न; अब क्या करें निवेशक?

Defence Mutual Funds: सिर्फ 3 महीने में 60% तक का रिटर्न! डिफेंस थीम वाले म्यूचुअल फंड्स ने चौंकाया, लेकिन क्या अब भी निवेश करना समझदारी है या देर हो चुकी है?

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 29, 2025 पर 12:28 PM
रॉकेट बने डिफेंस थीम वाले म्यूचुअल फंड्स , तीन महीने में दिया 60% तक का रिटर्न; अब क्या करें निवेशक?
डिफेंस सेक्टर में लंबी अवधि की संभावनाएं मजबूत बनी हुई हैं, लेकिन हालिया तेजी ने वैल्यूएशन को काफी अधिक कर दिया है।

Defence Mutual Funds: पिछले कुछ महीने के दौरान डिफेंस सेक्टर के शेयरों का प्रदर्शन काफी दमदार रहा है। इस सेक्टर पर केंद्रित म्यूचुअल फंड ने भी बीते तीन महीनों में शानदार रिटर्न दिया है। इस दौरान डिफेंस कैटेगरी की छह स्कीमों ने औसतन 57.70% का रिटर्न दिया है। इनमें से तीन स्कीमें 60% से ज्यादा का रिटर्न दे चुकी हैं।

स्कीम का नाम फंड का प्रकार रिटर्न (3 महीने)
Motilal Oswal Nifty India Defence ETF पैसिव (ETF) 60.49%
Motilal Oswal Nifty India Defence Index Fund
पैसिव (Index) 60.23%
Groww Nifty India Defence ETF पैसिव (ETF) 60.12%
Aditya Birla SL Nifty India Defence Index Fund पैसिव (Index) 59.96%
Groww Nifty India Defence ETF FOF फंड ऑफ फंड्स 59.45%
HDFC Defence Fund एक्टिव फंड 45.93%

डिफेंस सेक्टर तेजी की वजह क्या हैं?

शेयर बाजार के जानकारों का कहना है कि यह तेजी कई वजहों से आई है। जैसे कि मजबूत तिमाही नतीजे, सरकारी समर्थन, और FY25 के रक्षा बजट में 1.72 लाख करोड़ रुपये का पूंजीगत आवंटन। इसके अलावा भारत-पाकिस्तान तनाव जैसे भू-राजनीतिक कारणों ने भी निवेशकों का ध्यान डिफेंस सेक्टर की ओर खींचा।

Scripbox के फाउंडर और CEO अतुल सिंघल ने कहा, “डिफेंस इंडेक्स फंड्स में शामिल प्रमुख कंपनियों ने बेहतरीन अर्निंग्स ग्रोथ दिखाई है। देश में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने की पॉलिसी और एक्सपोर्ट में 12% की सालाना बढ़ोतरी से सेक्टर में भरोसा बढ़ा है।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें