Get App

खरीदारी के माहौल में भी Defence Stocks धड़ाम, अब आगे ये है रुझान, ब्रोकरेज को ये शेयर हैं पसंद

Defence Stocks Crash: एक तरफ घरेलू स्टॉक मार्केट में चौतरफा हरियाली छाई हुई है। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) 1-1% से अधिक उछल गए। वहीं दूसरी तरफ डिफेंस सेक्टर के स्टॉक्स को जैसे शॉक लग गया है और उनमें मुनाफावसूली का तगड़ा दबाव दिखने लगा

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 24, 2025 पर 12:20 PM
खरीदारी के माहौल में भी Defence Stocks धड़ाम, अब आगे ये है रुझान, ब्रोकरेज को ये शेयर हैं पसंद
Defence Stocks Crash: इजरायल और ईरान के बीच सीजफायर के दावे पर डिफेंस कंपनियों के शेयर नीचे आ गए।

Defence Stocks Crash: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने इजरायल और ईरान के बीच सीजफायर का दावा किया तो इसकी आहट घरेलू स्टॉक मार्केट में भी सुनाई दी। घरेलू स्टॉक मार्केट में चौतरफा खरीदारी के माहौल में भी डिफेंस कंपनियों के शेयरों में हाई लेवल से कुछ मुनाफावसूली का दबाव दिखा और ये नीचे आ गए। आज की गिरावट से पहले करीब एक महीने तक डिफेंस शेयरों में जोरदार तेजी का रुझान दिख रहा था। आगे की बात करें तो ब्रोकरेज फर्मों का रुझान अभी भी इस सेक्टर को लेकर पॉजिटिव है। यहां आज डिफेंस स्टॉक्स के परफॉरमेंस और ब्रोकरेज फर्म की इस सेक्टर से पसंदीदा स्टॉक के बारे में बताया जा रहा है।

Defence Stocks Crashed: क्या है स्टॉकवाइज स्थिति?

मिश्र धातु निगम (Mishra Dhatu Nigam) के शेयर 5% टूट गए और यह बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स का टॉप लूजर बन गया। इसके अलावा गार्डेन रीच शिपबिल्डर्स (Garden Reach Shipbuilders) के शेयर आज 4%, अस्त्र माइक्रोवेव 4%, पारस डिफेंस (Paras Defence) और बीईएमएल (BEML) 3%-3%, भारत डाएनेमिक्स 2.5% और हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) 1.5%-1.5% टूट गए। कोचीन शिपयार्ड भी करीब 2% टूट गया। आज की गिरावट से पहले एक महीने में मिश्र धातु निगम करीब 15%, गार्डेन रीच शिपबिल्डर्स 25%, कोचीन शिपयार्ड करीब 20%, अस्त्र माइक्रोवेव करीब 10% ऊपर चढ़ा था।

डिफेंस स्टॉक्स पर क्या है ब्रोकरेज फर्म का रुझान?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें