Get App

Defence Stocks: क्यों थमी डिफेंस शेयरों की गिरावट? खरीदारी के लिए टूट पड़े निवेशक

Defence Stocks: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज खरीदारी का अच्छा रुझान दिखा। डिफेंस कंपनियों के शेयर खरीदारी के माहौल में 3% तक उछल गए। जानिए डिफेंस शेयरों में खरीदारी का रुझान क्यों लौटा है और स्टॉकवाइज क्या स्थिति है? सबसे अधिक खरीदार किस डिफेंस कंपनी के शेयरों को लेकर दिख रहे हैं? डिफेंस स्टॉक्स को लेकर एक्सपर्ट्स का क्या कहना है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Aug 04, 2025 पर 12:26 PM
Defence Stocks: क्यों थमी डिफेंस शेयरों की गिरावट? खरीदारी के लिए टूट पड़े निवेशक
Defence Stocks: पिछले आठ कारोबारी दिनों में सात कारोबारी दिनों में गिरावट के बाद आज डिफेंस शेयरों में खरीदारी का शानदार रुझान दिखा। गिरावट के चलते डिफेंस स्टॉक्स का वैल्यूएशन आकर्षक हो गया जिसके चलते खरीदारी के लिए निवेशक टूट पड़े।

Defence Stocks: पिछले आठ कारोबारी दिनों में सात कारोबारी दिनों में गिरावट के बाद आज डिफेंस शेयरों में खरीदारी का शानदार रुझान दिखा। गिरावट के चलते डिफेंस स्टॉक्स का वैल्यूएशन आकर्षक हो गया जिसके चलते खरीदारी के लिए निवेशक टूट पड़े। इससे पहले आठ कारोबारी दिनों में करीब 8% टूटने के बाद आज निफ्टी इंडिया डिफेंस (Nifty India Defence Index) इंडेक्स करीब 2% उछल गया। ओवरऑल बात करें तो घरेलू स्टॉक मार्केट में आज खरीदारी का रुझान है और इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) ग्रीन जोन में हैं।

सबसे अच्छी खरीदारी का रुझान Data Patterns में

डिफेंस स्टॉक्स में आज खरीदारी का अच्छा रुझान दिखा। सबसे अच्छी तेजी डेटा पैटर्न्स में दिखी जिसके शेयर 4% से अधिक उछल गए और फिलहाल यह ₹2,667.00 पर है। इसके अलावा भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (Garden Reach Shipbuilders & Engineers) के शेयर आज 3% तक उछल गए। फिलहाल भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर ₹2.92% की बढ़त के साथ ₹388.20 और गार्डन रीच के शेयर 2.18% के उछाल के साथ ₹2,636.90 पर हैं। बीईएमएल के शेयर अभी 2.22% की बढ़त के साथ ₹3,930.20 और हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) 1.88% उछलकर ₹4,522.30 पर पहुंच गया। हालांकि निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स पर तीन स्टॉक्स- जेन टेक्नोलॉजीज (Zen Technologies), सिएंट डीएलएम (Cyient DLM) और यूनीमेच ऐरोस्पेस के शेयर रेड जोन में हैं।

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान डिफेंस स्टॉक्स 40-80% तक उछल गए थे। इसे नाटो की डिफेंस पर बढ़ती खरीदारी से भी सपोर्ट मिला। हालांकि इसके बाद निवेशकों का फोकस कंपनियों के कारोबारी नतीजे पर हो गया। मझगांव डॉक और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के कारोबारी नतीजे उम्मीद से कमजोर रहे जिसने हाई वैल्यूएशन को लेकर चिंता बढ़ा दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें