Defence Stocks: पिछले आठ कारोबारी दिनों में सात कारोबारी दिनों में गिरावट के बाद आज डिफेंस शेयरों में खरीदारी का शानदार रुझान दिखा। गिरावट के चलते डिफेंस स्टॉक्स का वैल्यूएशन आकर्षक हो गया जिसके चलते खरीदारी के लिए निवेशक टूट पड़े। इससे पहले आठ कारोबारी दिनों में करीब 8% टूटने के बाद आज निफ्टी इंडिया डिफेंस (Nifty India Defence Index) इंडेक्स करीब 2% उछल गया। ओवरऑल बात करें तो घरेलू स्टॉक मार्केट में आज खरीदारी का रुझान है और इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) ग्रीन जोन में हैं।