Defence Stocks: डिफेंस और शिपिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में आज 21 अगस्त को तेजी लौटती हुई दिखाई दी। खबर है कि केंद्र सरकार अगले 20 से 25 दिनों में करीब 65,000 करोड़ रुपये की तीन अहम योजनाओं को मंजूरी दे सकती है। इस खबर के बाद मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders), गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) और शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SCI) के शेयर आज कारोबार के दौरान 3% तक चढ़ गए।