Get App

Defence Stocks: डिफेंस शेयरों में लौटी तेजी, सरकार ₹65,000 करोड़ की 3 योजनाओं को दे सकती है मंजूरी

Defence Stocks: डिफेंस और शिपिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में आज 21 अगस्त को तेजी लौटती हुई दिखाई दी। खबर है कि केंद्र सरकार अगले 20 से 25 दिनों में करीब 65,000 करोड़ रुपये की तीन अहम योजनाओं को मंजूरी दे सकती है। इस खबर के बाद मझगांव डॉक, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स और शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयर आज कारोबार के दौरान 3% तक चढ़ गए

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 21, 2025 पर 3:30 PM
Defence Stocks: डिफेंस शेयरों में लौटी तेजी, सरकार ₹65,000 करोड़ की 3 योजनाओं को दे सकती है मंजूरी
Defence Stocks: रिपोर्टों के मुताबिक सरकार शिपिंग सेक्टर के लिए तीन बड़ी योजनाओं पर विचार कर रही है

Defence Stocks: डिफेंस और शिपिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में आज 21 अगस्त को तेजी लौटती हुई दिखाई दी। खबर है कि केंद्र सरकार अगले 20 से 25 दिनों में करीब 65,000 करोड़ रुपये की तीन अहम योजनाओं को मंजूरी दे सकती है। इस खबर के बाद मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders), गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) और शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SCI) के शेयर आज कारोबार के दौरान 3% तक चढ़ गए।

जी बिजनेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार शिपिंग सेक्टर के लिए तीन बड़ी योजनाओं पर विचार कर रही है। इसमें से 20,000 करोड़ रुपये को शिपबिल्डिंग फाइनेंशियल असिस्टेंस पॉलिसी के लिए आवंटित करने पर विचार किया जा रहा है। वहीं करीब 25,000 करोड़ रुपये को मैरीटाइम डेवलपमेंट फंड (MDF) के लिए देने पर विचार हो सकता है। वहीं बाकी 20,000 करोड़ रुपये को शिपबिल्डिंग क्लस्टर्स के विकास पर खर्च किया जा सकता है।

रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त मंत्रालय की एक्सपेंडिचर फाइनेंस कमिटी (EFC) पहले ही इन योजनाओं को मंजूरी दे चुकी है। अब इन्हें अंतिम मंजूरी के लिए कैबिनेट के पास भेजा गया है। हालांकि मनीकंट्रोल इस रिपोर्ट की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सका।

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2025 को पेश किए गए बजट में भारत के समुद्री क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए मैरीटाइम डेवलपमेंट फंड (MDF) को बनाने का ऐलान किया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें