Get App

Defence Stocks: एक ऐलान, और दो ही दिन में 10% चढ़ गया यह डिफेंस स्टॉक, अभी और तेजी की है गुंजाइश

Defence Stocks: यह डिफेंस स्टॉक लगातार दो कारोबारी दिनों में 10 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ गया और ब्रोकरेज के मुताबिक इसकी तेजी अभी थमने वाली नहीं है। मौजूदा तेजी कंपनी के एक ऐलान के चलते है जिसके तहत इसने एक कंपनी की 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है। चेक करें कि क्या यह शेयर आपके पोर्टफोलियो में है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 24, 2024 पर 11:06 AM
Defence Stocks: एक ऐलान, और दो ही दिन में 10% चढ़ गया यह डिफेंस स्टॉक, अभी और तेजी की है गुंजाइश
PTC Industries के शेयरों की खरीदारी अधिग्रहण के एक ऐलान पर बढ़ी है।

PTC Industries Share Price: एक अधिग्रहण के ऐलान पर पीटीसी इंडस्ट्रीज के शेयर आज लगातार दूसरे दिन रॉकेट बने हैं। दो दिनों में यह 10 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ चुका है। एक कारोबारी दिन पहले इंट्रा-डे में यह 9 फीसदी से अधिक उछलकर दिन के आखिरी में 7 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुआ था। अब आज की बात करें तो इसकी तेजी अब भी बरकरार है और फिलहाल BSE पर यह 2.43 फीसदी के उछाल के साथ 12682.05 रुपये के भाव पर है। हालांकि इंट्रा-डे में यह 2.86 फीसदी उछलकर 12735.95 रुपये तक पहुंच गया था।

कौन-सी कंपनी खरीद रही PTC Industries?

पीटीसी इंडस्ट्रीज के शेयरों की खरीदारी अधिग्रहण के एक ऐलान पर बढ़ी है। हाई-प्रिसिशन मेटल कंपोनेंट्स कंपनी ने 19 दिसंबर को ऐलान यूके की ट्राक प्रिसिशन सॉल्यूशंस (Trac Precision Solutions) की 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का काम पूरा हो गया है। ट्राक टर्बाईन ब्लेड, नोजल गाइड वेन और हीट शील्ड इत्यादि बनाती है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें