PTC Industries Share Price: एक अधिग्रहण के ऐलान पर पीटीसी इंडस्ट्रीज के शेयर आज लगातार दूसरे दिन रॉकेट बने हैं। दो दिनों में यह 10 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ चुका है। एक कारोबारी दिन पहले इंट्रा-डे में यह 9 फीसदी से अधिक उछलकर दिन के आखिरी में 7 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुआ था। अब आज की बात करें तो इसकी तेजी अब भी बरकरार है और फिलहाल BSE पर यह 2.43 फीसदी के उछाल के साथ 12682.05 रुपये के भाव पर है। हालांकि इंट्रा-डे में यह 2.86 फीसदी उछलकर 12735.95 रुपये तक पहुंच गया था।