Get App

Defense stocks : बाजार में करेक्शन के बाद डिफेंस स्टॉक निवेश के लिए लग रहे अच्छे: एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग

Defense stocks :ब्रोकरेज हाउस एंटीक की टॉप पिक्स में एचएएल, बीईएल, बीडीएल, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स और पीटीसी इंडस्ट्रीज शामिल हैं। ब्रोकरेज का कहना है कि आगे के लिए अच्छे आय अनुमानों को देखते हुए डिफेंस शेयरों का वर्तमान भाव उचित नजर आ रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 27, 2024 पर 10:34 AM
Defense stocks : बाजार में करेक्शन के बाद डिफेंस स्टॉक निवेश के लिए लग रहे अच्छे: एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग
भारत का घरेलू डिफेंस प्रोडक्शन तेजी से बढ़ रहा है। यह वित्त वर्ष 2024 में 1.3 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है और वित्त वर्ष 2025 में इसके 1.8 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाने का अनुमान है

Defense stocks : एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग भारत के डिफेंस सेक्टर पर बुलिश बना हुआ है, उसने कहा कि हाल ही में बाजार में आए करेकेशन ने इस सेक्टर की ग्रोथ स्टोरी को प्रभावित नहीं किया है। ब्रोकरेज का कहना है आगे इस सेक्टर की अर्निग्स में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है। इसके चलते करेक्शन के बाद यह सेक्टर निवेश के नजरिए से बेहतर हो गया। ब्रोकरेज का कहना है कि आगे के लिए अच्छे आय अनुमानों को देखते हुए डिफेंस शेयरों का वर्तमान भाव उचित नजर आ रहा है। हालिया करेक्शन डिफेंस शेयरों को (एक्युमुलेट)जमा करने का एक अच्छा अवसर प्रदान कर रहा है। एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग की टॉप पिक्स में एचएएल, बीईएल, बीडीएल, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स और पीटीसी इंडस्ट्रीज शामिल हैं।

पिछले तीन सालों में भारतीय डिफेंस सेक्टर ने कई मल्टी-बैगर स्टॉक दिए

पिछले तीन सालों में भारतीय डिफेंस सेक्टर ने कई मल्टी-बैगर स्टॉक दिए हैं,जिनमें सितंबर 2022 और जुलाई 2024 के बीच 3-4 गुना से लेकर 8-10 गुना तक की बढ़ोतरी हुई है । एंटिक ने मजबूत सरकारी डिफेंस कंपनियों (डीपीएसयू) के साथ-साथ निजी खिलाड़ियों की उभरती भूमिका पर प्रकाश डालते हुए सुझाव दिया है कि बेहतर टेक्नोलॉजी और क्षमताओं वाली गैर-सूचीबद्ध कंपनियां भविष्य में महत्वपूर्ण निवेश अवसर प्रदान कर सकती हैं।

प्रमुख डिफेंस कंपनियों का आउटलुक अच्छा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें