Defense stocks : एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग भारत के डिफेंस सेक्टर पर बुलिश बना हुआ है, उसने कहा कि हाल ही में बाजार में आए करेकेशन ने इस सेक्टर की ग्रोथ स्टोरी को प्रभावित नहीं किया है। ब्रोकरेज का कहना है आगे इस सेक्टर की अर्निग्स में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है। इसके चलते करेक्शन के बाद यह सेक्टर निवेश के नजरिए से बेहतर हो गया। ब्रोकरेज का कहना है कि आगे के लिए अच्छे आय अनुमानों को देखते हुए डिफेंस शेयरों का वर्तमान भाव उचित नजर आ रहा है। हालिया करेक्शन डिफेंस शेयरों को (एक्युमुलेट)जमा करने का एक अच्छा अवसर प्रदान कर रहा है। एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग की टॉप पिक्स में एचएएल, बीईएल, बीडीएल, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स और पीटीसी इंडस्ट्रीज शामिल हैं।