Delhivery Stock Price: लॉजिस्टिक्स कंपनी डेल्हीवरी लिमिटेड का शेयर आगे 17 प्रतिशत तक गिर सकता है। ऐसा अनुमान ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स के लेटेस्ट टारगेट प्राइस से मिला है। ब्रोकरेज ने अपने नोट में डेल्हीवरी लिमिटेड के शेयर के लिए 'न्यूट्रल' रेटिंग बरकरार रखी है। साथ ही टारगेट प्राइस ₹390 प्रति शेयर दिया है। यह शेयर के 21 अगस्त को BSE पर बंद भाव से 17 प्रतिशत कम है।