इस सप्ताह निफ्टी 50 इंडेक्स में 1.4 फीसदी की बढ़त हुई। बाजार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के मजबूत तिमाही नतीजों से सपोर्ट मिला। आरआईएल में इस हफ्ते 9 फीसदी की जोरदार बढ़त देखने को मिली है। वहीं, ब्रॉडर मार्केट में दबाव देखने को मिला है। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में केवल 0.4 फीसदी की मामूली बढ़त देखने को मिली है। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट आई है। बाजार पर कंपनियों के मिलेजुले नतीजों और बढ़ती भू-राजनीतिक चिंताओं के बीच निवेशकों की सतर्कता का असर देखने को मिला है।
