Get App

ग्लोबल मार्केट में मजबूती के बावजूद मामूली बढ़त के साथ हुई भारतीय बाजारों की वीकली क्लोजिंग, ये रही वजह

ग्लोबल मार्केट में देखने को मिले जोरदार उछाल के बावजूद 2 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में भारतीय बाजारों की वीकली क्लोजिंग मामूली बढ़त के साथ हुई है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 03, 2025 पर 1:47 PM
ग्लोबल मार्केट में मजबूती के बावजूद मामूली बढ़त के साथ हुई भारतीय बाजारों की वीकली क्लोजिंग, ये रही वजह
घरेलू इकोनॉमी में चौथी तिमाही के नतीजों का मौसम अब तक मिलाजुला रहा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मजबूत आंकड़े पेश किए हैं। वहीं कई बड़ी कंपनियों के नतीजे उम्मीद से कमजोर रहे हैं

इस सप्ताह निफ्टी 50 इंडेक्स में 1.4 फीसदी की बढ़त हुई। बाजार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के मजबूत तिमाही नतीजों से सपोर्ट मिला। आरआईएल में इस हफ्ते 9 फीसदी की जोरदार बढ़त देखने को मिली है। वहीं, ब्रॉडर मार्केट में दबाव देखने को मिला है। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में केवल 0.4 फीसदी की मामूली बढ़त देखने को मिली है। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट आई है। बाजार पर कंपनियों के मिलेजुले नतीजों और बढ़ती भू-राजनीतिक चिंताओं के बीच निवेशकों की सतर्कता का असर देखने को मिला है।

ग्लोबल इक्विटी मार्केट का प्रदर्शन रहा बेहतर

भारतीय बाजारों की तुलना में ग्लोबल बाजारों में तेज उछाल देखने को मिला है। टेक्नोलॉजी शेयरों में नए जोश के कारण अमेरिकी इंडेक्सों मेंवीकली बेसिस पर बढ़त देखने को मिली। पिछले पांच कारोबारी सत्रों में नैस्डैक 3.1 फीसदी उछला है। एसएंडपी 500 इंडेक्स में 2.1 फीसदी की और डॉव जोन्स में करीब 2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। एशियाई और यूरोपीय बाजारों में भी तेजी देखने को मिली। जापान की निक्केई में 4 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। जर्मनी के डीएएक्स में 2.7 फीसदी की तेजी रही और चीन के बेंचमार्क इंडेक्सों में करीब 2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

मिलेजुले नतीजे और उसका असर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें