Get App

Dev IT के शेयर 3 दिन में 9% भागे, कंपनी ने लॉन्च की नई साइबर सिक्योरिटी सर्विस

Dev IT Share: नई साइबर सिक्योरिटीज सर्विसेज में साइबर सिक्योरिटी कंसल्टिंग, थ्रेट और वल्नेरेबिलिटी मैनेजमेंट (VAPT), मैनेज्ड सिक्योरिटी ऑपरेशन सेंटर (SOC), बिजनेस कंटिन्यूटी एंड डिजास्टर रिकवरी (BCDR) और क्लाउड सिक्योरिटी सर्विसेज शामिल है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 24, 2024 पर 9:45 PM
Dev IT के शेयर 3 दिन में 9% भागे, कंपनी ने लॉन्च की नई साइबर सिक्योरिटी सर्विस
देव इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के शेयरों में पिछले तीन कारोबारी दिनों में 9 फीसदी से अधिक की मजबूत तेजी आई है।

Dev Information Technology Share: देव इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के शेयरों में पिछले तीन कारोबारी दिनों में 9 फीसदी से अधिक की मजबूत तेजी आई है। आज 24 दिसंबर को कंपनी के शेयरों में 2.52 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 162.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी ने साइबर सिक्योरिटी सेगमेंट के तहत नई सर्विसज लॉन्च की है। इस खबर के बाद इसके शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 366.16 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 185 रुपये और 52-वीक लो 94.10 रुपये है।

कंपनी ने लॉन्च की है नई साइबर सिक्योरिटी सर्विस

नई साइबर सिक्योरिटीज सर्विसेज में साइबर सिक्योरिटी कंसल्टिंग, थ्रेट और वल्नेरेबिलिटी मैनेजमेंट (VAPT), मैनेज्ड सिक्योरिटी ऑपरेशन सेंटर (SOC), बिजनेस कंटिन्यूटी एंड डिजास्टर रिकवरी (BCDR) और क्लाउड सिक्योरिटी सर्विसेज शामिल है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि जैसे-जैसे साइबर खतरों में वृद्धि हो रही है और डिजिटल परिवर्तन के साथ कड़े नियम लागू हो रहे हैं, कंपनियों के लिए अपनी डिजिटल संपत्तियों की सुरक्षा करना अधिक चुनौतीपूर्ण हो गया है। इन एडवांस सर्विसेज के द्वारा कंपनियों को अपनी सुरक्षा प्रणालियां और प्रक्रियाओं को बेहतर बनाने के लिए जरूरी उपकरण और रणनीतियां मिलती हैं, जिससे वे नए खतरों से निपटने में सक्षम हो सकें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें