Dev Information Technology Share: देव इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के शेयरों में पिछले तीन कारोबारी दिनों में 9 फीसदी से अधिक की मजबूत तेजी आई है। आज 24 दिसंबर को कंपनी के शेयरों में 2.52 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 162.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी ने साइबर सिक्योरिटी सेगमेंट के तहत नई सर्विसज लॉन्च की है। इस खबर के बाद इसके शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 366.16 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 185 रुपये और 52-वीक लो 94.10 रुपये है।
