Get App

Dev IT को गुजरात मेट्रो रेल से मिला नया ऑर्डर, शेयर ने 3 महीने में दिया 25% रिटर्न

Dev IT के शेयरों का 52-वीक हाई 191 रुपये और 52-वीक लो 94.10 रुपये है। पिछले 3 महीने में इस शेयर ने करीब 25 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 20 फीसदी का मुनाफा मिला है। इसके अलावा, पिछले दो सालों में इसके निवेशकों को 50 फीसदी का रिटर्न मिला है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 22, 2025 पर 7:52 PM
Dev IT को गुजरात मेट्रो रेल से मिला नया ऑर्डर, शेयर ने 3 महीने में दिया 25% रिटर्न
आईटी सेक्टर की कंपनी DEV IT को गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (GMRC) से नया ऑर्डर मिला है।

DEV IT share price: आईटी सेक्टर की कंपनी देव इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी को गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (GMRC) से नया ऑर्डर मिला है। यह कॉन्ट्रैक्ट 1.23 करोड़ रुपये का है, जिसके तहत पूरे गुजरात में मेट्रो रेल का आधुनिकीकरण किया जाना है। कंपनी के शेयरों में आज 22 जनवरी को 1.53 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 170.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 383.53 करोड़ रुपये है।

DEV IT को मिले नए ऑर्डर से जुड़ी डिटेल

देव इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी को मिला यह नया ऑर्डर एक स्पेशल परपज व्हीकल (SPV) है, जिसके तहत पूरे गुजरात में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट्स को लागू किया जाना है। GMRC का प्राथमिक उद्देश्य गुजरात के शहरों को एक सुरक्षित, तेज और पर्यावरण के अनुकूल मास ट्रांजिट सिस्टम प्रदान करना है।

देव आईटी ने मंगलवार को कहा कि 24 जनवरी 2025 से 23 जनवरी 2028 तक चलने वाली इस परियोजना का उद्देश्य मौजूदा ऑन-प्रिमाइसेस को माइग्रेट करके और अपने एक्सचेंज सर्वर को बदलकर GMRC के आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें