Dividend Stocks: पैकेजिंग सेक्टर की स्मॉलकैप कंपनी, हुहतामाकी इंडिया (Huhtamaki India) ने अपने फाइनल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट तय कर दी है। कंपनी ने इस डिविडेंड का ऐलान फरवरी 2025 में अपने तिमाही नतीजों के साथ किया था। अब कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए अगले सप्ताह रिकॉर्ड डेट तय की है। हुहतामाकी इंडिया ने दिसंबर तिमाही के नतीजों के साथ ₹2 प्रति शेयर का डिविडेंड देने की सिफारिश की थी। यह डिविडेंड ₹2 फेस वैल्यू वाले शेयर (100% डिविडेंड) पर दिया जाएगा।
