Dividend Stocks: जॉकी और स्पीडो ब्रांड के प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी पेज इंडस्ट्रीज (Page Industries) ने आज 7 नवंबर को डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी अपने शेयरधारकों को ₹250 प्रति शेयर का डिविडेंड देने जा रही है। इसके साथ ही कंपनी ने FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा भी की है। इसके पहले कंपनी ने जून तिमाही के नतीजों के साथ 300 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया था। इस बीच कंपनी के शेयरों में आज 1.47 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 44811.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 49,982 करोड़ रुपये है।
