Dividend Stocks: फार्मा कंपनी देने वाली है ₹410 का डिविडेंड, 19 जुलाई है रिकॉर्ड डेट

Abbott India के शेयर की कीमत 12 जुलाई को बीएसई पर 27481.60 रुपये पर क्लोज हुई। कंपनी का मार्केट कैप 58300 करोड़ रुपये है। पिछले एक साल में एबॉट इंडिया के शेयर की कीमत करीब 17 प्रतिशत चढ़ी है। मार्च 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 74.99 प्रतिशत और पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 25.01 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

अपडेटेड Jul 14, 2024 पर 4:13 PM
Story continues below Advertisement
Abbott India के डिविडेंड पर कंपनी की 80वीं सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी।

Dividend Stocks Next Week: 15 जुलाई से शुरू हो रहे सप्ताह में कई कंपनियों के ​डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट पड़ रही है। इनमें से एक फार्मा कंपनी एबॉट इंडिया (Abbott India) भी है। कंपनी ने इस साल मई में अपने शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2024 के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 410 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की थी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 19 जुलाई है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

इस डिविडेंड पर कंपनी की 80वीं सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी। यह बैठक 8 अगस्त को होने वाली है। डिविडेंड को शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिलने के बाद इसका भुगतान 13 अगस्त को या उसके बाद किया जाएगा।


कितना महंगा है Abbott India का शेयर

एबॉट इंडिया के शेयर की कीमत 12 जुलाई को बीएसई पर 27481.60 रुपये पर क्लोज हुई। कंपनी का मार्केट कैप 58300 करोड़ रुपये है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1,438.63 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 287.06 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2024 में एबॉट इंडिया ने 5,848.91 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया। इस दौरान शुद्ध मुनाफा 1,201.22 करोड़ रुपये रहा।

पिछले एक साल में एबॉट इंडिया के शेयर की कीमत करीब 17 प्रतिशत चढ़ी है। मार्च 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 74.99 प्रतिशत और पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 25.01 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

HDFC Mutual Fund ने Oriental Carbon and Chemicals में बेचे 66017 शेयर, कीमत हुई 5% मजबूत

नए हफ्ते में और किस कंपनी के डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट

आईटी कंपनी TCS ने हाल ही में वित्त वर्ष 2025 के लिए 10 रुपये प्रति शेयर के इंटरिम डिविडेंड की घोषणा की है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 19 जुलाई फिक्स की गई है। ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली Bosch वित्त वर्ष 2024 के लिए 170 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने वाली है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 19 जुलाई है। रेटिंग एजेंसी ICRA 100 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देगी और इसके लिए भी रिकॉर्ड डेट 19 जुलाई है। Indian Oil Corporation की सब्सिडियरी Chennai Petroleum 55 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देगी, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट 19 जुलाई है।

एसेट मैनेजमेंट कंपनी UTI AMC ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 24 रुपये प्रति शेयर के लिए फाइनल डिविडेंड और 23 रुपये प्रति शेयर के स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया था। इस तरह कंपनी 47 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने वाली है। रिकॉर्ड डेट 18 जुलाई है। Dr. Reddy's Laboratories 40 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी और इसके लिए रिकॉर्ड डेट 16 जुलाई रखी गई है।

वित्त वर्ष 2024 के लिए Lupin ने 8 रुपये प्रति शेयर और M&M Finance ने 6.3 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। दोनों कंपनियों के डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 16 जुलाई है। FMCG कंपनी Nestle India वित्त वर्ष 2024 के लिए 8.5 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने वाली है। साथ ही 2.75 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड भी घोषित किया गया है। दोनों तरह के डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 16 जुलाई है।

बजट से पहले इन स्टॉक्स में दिखेगा जोरदार एक्शन, कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने लगाया दांव

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।