Get App

Dividend Stocks: फार्मा कंपनी देने वाली है ₹410 का डिविडेंड, 19 जुलाई है रिकॉर्ड डेट

Abbott India के शेयर की कीमत 12 जुलाई को बीएसई पर 27481.60 रुपये पर क्लोज हुई। कंपनी का मार्केट कैप 58300 करोड़ रुपये है। पिछले एक साल में एबॉट इंडिया के शेयर की कीमत करीब 17 प्रतिशत चढ़ी है। मार्च 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 74.99 प्रतिशत और पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 25.01 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 14, 2024 पर 4:13 PM
Dividend Stocks: फार्मा कंपनी देने वाली है ₹410 का डिविडेंड, 19 जुलाई है रिकॉर्ड डेट
Abbott India के डिविडेंड पर कंपनी की 80वीं सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी।

Dividend Stocks Next Week: 15 जुलाई से शुरू हो रहे सप्ताह में कई कंपनियों के ​डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट पड़ रही है। इनमें से एक फार्मा कंपनी एबॉट इंडिया (Abbott India) भी है। कंपनी ने इस साल मई में अपने शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2024 के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 410 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की थी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 19 जुलाई है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

इस डिविडेंड पर कंपनी की 80वीं सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी। यह बैठक 8 अगस्त को होने वाली है। डिविडेंड को शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिलने के बाद इसका भुगतान 13 अगस्त को या उसके बाद किया जाएगा।

कितना महंगा है Abbott India का शेयर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें