Dividend Darling Shares : उतार-चढ़ाव वाले बाजार में डिविडेंड यील्ड निवेशकों के लिए सहारा बनता दिखा है। डिविडेंड के मौर्चे पर इस समय कौन से शेयर सबसे आकर्षक हैं? आइए इसको जानने की कोशिश करते हैं। डिविडेंड डार्लिंग शेयरों पर बात करते हुए मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि उतार-चढ़ाव के बाजार में डिविडेंड यील्ड से सहारा मिलता है। हाई यील्ड से स्थिर आय मिलती है। गिरावट के बाजार में वैल्यू शेयर खरीदने का मौका होता है। शेयरों में हल्की गिरावट और हाई यील्ड से स्थिरता आती है। वहीं, भारी गिरावट और हाई यील्ड से रिस्क की आशंका रहती है। PSUs में विश्वसनीय और हाई यील्ड इनकम संभव है।
