डिवीज लैब ने चौथी तिमाही में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। इसमें कस्टम सिंथेसिस में अच्छी ग्रोथ और जेनरिक बिजनेस में रिकवरी का हाथ है। हालांकि, कंपनी को प्राइसिंग प्रेशर का सामना करना पड़ा। कंपनी को आगे रेवेन्यू में डबल डिजिट ग्रोथ जारी रहने की उम्मीद है। अगले कुछ सालों में कई मॉलक्यूल्स पेटेंट के दायरे से बाहर आ जाएंगे, जो कंपनी के लिए जेनरिक के लिहाज से बड़ा मौका होगा।