Get App

Divi’s Lab: 14 महीनों में 94% चढ़ा है स्टॉक, क्या अभी निवेश करने पर होगी मोटी कमाई?

Divi’s Lab को आगे कुछ दवाइयों के पेटेंट के दायरे से बाहर आने का फायदा मिलेगा। यह कंपनी के लिए जेनरिक के लिहाज से बड़ा मौका होगा। आयोडिन आधारित कॉन्ट्रास्ट मीडिया प्रोडक्ट का वॉल्यूम आने वाली तिमाहियों में बढ़ने की उम्मीद है। कुछ कॉन्ट्रास्ट मीडिया प्रोडक्स क्वालिफिकेशन के लेवल पर हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 22, 2025 पर 1:41 PM
Divi’s Lab: 14 महीनों में 94% चढ़ा है स्टॉक, क्या अभी निवेश करने पर होगी मोटी कमाई?
कंपनी काकीनाडा में नया प्लांट लगा रही है। इससे कंपनी की उत्पादन क्षमता काफी बढ़ जाएगी।

डिवीज लैब ने चौथी तिमाही में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। इसमें कस्टम सिंथेसिस में अच्छी ग्रोथ और जेनरिक बिजनेस में रिकवरी का हाथ है। हालांकि, कंपनी को प्राइसिंग प्रेशर का सामना करना पड़ा। कंपनी को आगे रेवेन्यू में डबल डिजिट ग्रोथ जारी रहने की उम्मीद है। अगले कुछ सालों में कई मॉलक्यूल्स पेटेंट के दायरे से बाहर आ जाएंगे, जो कंपनी के लिए जेनरिक के लिहाज से बड़ा मौका होगा।

कंपनी के जेनरिक बिजनेस के लिए बड़ा मौका

Ticagrelor सहित कई दवाइयां पेटेंट के दायरे से बाहर आने वाली हैं। टिकाग्रेलोर का इस्तेमाल ब्लड क्लॉटिंग की रफ्तार सुस्त करने के लिए होता है। कस्टम सिंथेसिस में ग्रोथ की अच्छी संभावना दिख रही है। जीएलपी 1 (glucagon-like peptide 1), जीएलपी2 और GIP (gastric inhibitory polypeptide) मॉलक्यूल्स जैसे पेप्टाइड-आधारित थैरेपीज से कस्टम सिंथेसिस को सपोर्ट मिलेगा।

कॉन्ट्रास्ट मीडिया से बिजनेस को मिल सकता है सपोर्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें