Divi's Labs Shares: वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सिटी ने फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी डिविस लैब की कवरेज शुरू की। इसके अलावा निवेश के लिए जो टारगेट प्राइस फिक्स किया है, वह बाकी सभी एनालिस्ट्स के टारगेट से अधिक है। इसका डिविस लैब के शेयरों पर तगड़ा पॉजिटिव असर दिख रहा है और यह 8 फीसदी से अधिक उछल गया। मुनाफावसूली के बावजूद यह अपनी तेजी बनाए हुए है। आज BSE पर यह 7.68 फीसदी की बढ़त के साथ 5972.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 8.69 फीसदी उछलकर 6028.95 रुपये के भाव पर पहुंच गया था जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है।
