Get App

Diwali 2022 Pick: अपने पोर्टफोलियो को करना चाहते हैं मुनाफे से जगमग तो लीडिंग ब्रोकरेजेज के इन मुहूर्त पिक्स पर लगाएं दांव

टाइटन में JM Financialकी 3100 रुपए प्रति शेयर के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। इसका मानना है कि अगली दिवाली तक ये शेयर 17 फीसदी रिटर्न दे सकता है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Oct 24, 2022 पर 7:38 AM
Diwali 2022 Pick: अपने पोर्टफोलियो को करना चाहते हैं मुनाफे से जगमग तो लीडिंग ब्रोकरेजेज के इन मुहूर्त पिक्स पर लगाएं दांव
भारत के अधिकांश हाई-फ्रीक्वेंसी इंडीकेटर बढ़त दिखा रहे हैं। देश की इकोनॉमी प्री-कोविड लेवल से ऊपर नजर आ रही है। ये देश की इकोनॉमी की मजबूती का संकेत है

मैक्रो इकोनॉमिक और जियोपोलिटिकल कारणों से ग्लोबल इकोनॉमी में भारी उथल-पुछल देखने को मिल रही है। इसके अलावा मंदी और स्टैगफ्लेशन की आशंका भी दुनिया भर की बड़ी इकोनॉमीज को परेशान किए हुए हैं। ऐसे में दुनिया के तमाम बड़े सेंट्रल बैंक महंगाई से निपटने के लिए ब्याज दरों में बढ़त कर रहे हैं। तमाम इंटरनेशनल एजेंसियां स्थितियों से निपटने को लिए मिलजुल के कोशिश कर रही हैं। भारतीय इकोनॉामी के ग्रोथ अनुमानों को भी की बार घटाया गया है। इसके बावजूद भारतीय इकोनॉमी के दुनिया की सबसे से तेज ग्रोथ कर रही इकोनॉमी में बने रहने की संभावना है।

विकसित देशों में बढ़ती महंगाई सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है। हालांकि घरेलू इकोनॉमी में महंगाई मैनेजेवल दिख रही है। भारत के अधिकांश हाई-फ्रीक्वेंसी इंडीकेटर बढ़त दिखा रहे हैं। देश की इकोनॉमी प्री-कोविड लेवल से ऊपर नजर आ रही है। ये देश की इकोनॉमी की मजबूती का संकेत है।

NSE 500 का पिछली चार तिमाहियों का ( वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही तक) का कुल और रोलिंग नेट प्रॉफिट 10 लाख करोड़ रुपए के ऑल-टाइम हाई के छू चुका है। इसके आलावा घाटे में तल रहे सेक्टर भी मुनाफे में आ गए हैं। ब्रॉडर मार्केट की रिटर्न ऑन इक्विटी में भी सुधार देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही निजी और सरकारी बैंकों के असेट क्वालिटी में भी काफी सुधार आया है। इस पॉजिटिव संकेतों को देखते हुए बाजार जानकारों का कहना है कि संवंत 2079 में भारतीय इक्विटी बाजार का आउटपरफार्मेंस जारी रहेगा।

ऐसे में लीडिंग ब्रोकरेजेज का मानना है कि निवेशकों के लिए इस दिवाली एक साल के नजरिए से निवेश के लिए नीचे दिए गए शेयरों में निवेश करना फायदेमंद रहेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें