भारतीय शेयर बाजार के नए संवत में प्रवेश के मौके को काफी शुभ माना जाता है। पारंपरिक हिंदू कैलेंडर के हिसाब से यह नए नए साल में प्रवेश की शुरुआत होती है। निवेशकों के बीच ऐसी धारणा है कि नए संवत के पहले घंटे के दौरान किया गया इक्विटी निवेश, पूरे साल के लिए सफलता, समृद्धि और सौभाग्य लाता है। इस दिन के ट्रेडिंग को 'मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading)' कहा जाता है।