Get App

Muhurat Trading: दिवाली के 'मुहूर्त' में किन शेयरों पर लगाए दांव, जानें 3 ब्रोकरेज फर्मों के बताए टॉप स्टॉक्स

ICICI सिक्योरिटीज, JM फाइनेंशियल सर्विसेज और कोटक सिक्योरिटीज के बताए इन शेयरों पर दांव लगाकर निवेशक अगले एक साल में 10 से 30 फीसदी तक की कमाई कर सकते हैं

Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 19, 2022 पर 9:39 PM
Muhurat Trading: दिवाली के 'मुहूर्त' में किन शेयरों पर लगाए दांव, जानें 3 ब्रोकरेज फर्मों के बताए टॉप स्टॉक्स
Muhurat Trading: नए संवत के पहले घंटे के दौरान किए गए इक्विटी निवेश को शुभ माना जाता है

भारतीय शेयर बाजार के नए संवत में प्रवेश के मौके को काफी शुभ माना जाता है। पारंपरिक हिंदू कैलेंडर के हिसाब से यह नए नए साल में प्रवेश की शुरुआत होती है। निवेशकों के बीच ऐसी धारणा है कि नए संवत के पहले घंटे के दौरान किया गया इक्विटी निवेश, पूरे साल के लिए सफलता, समृद्धि और सौभाग्य लाता है। इस दिन के ट्रेडिंग को 'मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading)' कहा जाता है।

इस साल भी ब्रोकरेज फर्म भारतीय शेयरों को लेकर बुलिश हैं और अगले एक साल में इनसे मजबूत रिटर्न की उम्मीद कर रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज, JM फाइनेंशियल सर्विसेज और कोटक सिक्योरिटीज के 'संवत 2079 (SAMVAT 2079)' के लिए टॉप पिक्स नीचे दिए गए हैं-

ICICI सिक्योरिटीज के टॉप पिक्स

अपोलो टायर्स (Apollo Tyres)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें