Sterling Tools Share Price: मनीकंट्रोल के साथ हुई बातचीत में ट्रस्टलाइन होल्डिंग के फाउंडर और चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर एन अरुणागिरी ( N Arunagiri) ने Sterling Tools को 2022 के लिए अपनी दिवाली पिक्स के तौर पर चुना है। पिछले 4 दशकों से Sterling Tools भारत की दूसरी सबसे बड़ी ऑटोमोटिव फास्टनर मैन्युफैक्चरर रही है। सभी तरह के ऑटोमोटिव सेगमेंट और कस्टमर में कंपनी की पैठ है। कंपनी की उत्पादन ईकाईयां है। इनमें से 3 दिल्ली के नजदीक स्थित फरीदाबाद में है जबकि एक बंगलुरु में है।
