Diwali Stocks: दिवाली में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। इस शुभपर्व पर शेयर बाजार में एक घंटे का स्पेशल मूहुर्त ट्रेडिंग आयोजित किया जाता है। अगर आप भी यह सोच रहे हैं कि इस दिवाली कौन-कौन सा शेयर खरीदें, तो ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज की यह रिपोर्ट आपके काम आ सकती है। ब्रोकरेज ने 10 शेयरों के नाम बताएं, जो अगले एक साल यानी अगली दिवाली तक निवेशकों को दमदार मुनाफा दिला सकते हैं। इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, SBI और ज्योति लैब्स जैसे स्टॉक शामिल हैं।