Get App

Diwali Stocks: दिवाली के दिन ये 4 शेयर खरीदें, 33% तक मिल सकता है रिटर्न, YES सिक्योरिटीज ने लगाया दांव

Diwali Stocks Picks: दिवाली का त्यौहार आ गया है और निवेशक इस शुभ मौके पर निवेश के लिए अच्छे विकल्पों की तलाश में हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म YES सिक्योरिटीज ने 4 बेहतरीन स्टॉक्स बताए हैं, जो इस दिवाली पर आपके पोर्टफोलियो में चमक ला सकते हैं। इनमें फायम इंडस्ट्रीज, एंजल वन, करूर वैश्य बैंक और अरविंद फैशंस शामिल हैं। ब्रोकरेज का कहना है कि अगले एक साल में यह शेयर 33 फीसदी तक का रिटर्न दे सकते हैं

Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 30, 2024 पर 6:11 PM
Diwali Stocks: दिवाली के दिन ये 4 शेयर खरीदें, 33% तक मिल सकता है रिटर्न, YES सिक्योरिटीज ने लगाया दांव
Diwali Stocks Picks: यस सिक्योरिटीज का सबसे पंसदीदा स्टॉक फायम इंडस्ट्रीज है

Diwali Stocks Picks: दिवाली का त्यौहार आ गया है और निवेशक इस शुभ मौके पर निवेश के लिए अच्छे विकल्पों की तलाश में हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म YES सिक्योरिटीज ने 4 बेहतरीन स्टॉक्स बताए हैं, जो इस दिवाली पर आपके पोर्टफोलियो में चमक ला सकते हैं। इनमें फायम इंडस्ट्रीज, एंजल वन, करूर वैश्य बैंक और अरविंद फैशंस शामिल हैं। ब्रोकरेज का कहना है कि अगले एक साल में यह शेयर 33 फीसदी तक का रिटर्न दे सकते हैं। आइए जानते हैं कि इन स्टॉक्स को चुनने के पीछे क्या कारण हैं और उनका टारगेट प्राइस क्या है

1. फायम इंडस्ट्रीज (Fiem Industries)

यस सिक्योरिटीज का मानना है कि फायम इंडस्ट्रीज देश के तेजी से बढ़ते दोपहिया वाहन बाजार का पूरा फायदा उठा सकती है। अगले 4 सालों में भारत के दोपहिया बाजार के 8-9% की दर से बढ़ने की उम्मीद है। तेजी से बढ़ते शहरीकरण और खर्च करने लायक आय में बढ़ोतरी से दोपहिया वाहनों की बिक्री को सपोर्ट मिल रहा है।

कंपनी के प्रमुख क्लाइंट्स में TVS मोटर्स, यमहा, सुजुकी और Ola Electric व Hero Electric जैसे नए EV प्लेयर्स भी शामिल हैं। यह कंपनी की मार्केट में मजबूत पकड़ को दिखाता है। YES Securities ने इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 1,980 रुपये रखा है। यह मौजूदा स्तर से कंपनी के शेयरों में करीब 33 फीसदी तेजी का अनुमान जताता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें