Jewellery Stocks: हर साल दिवाली के फेस्टिव सीजन में सोने-चांदी की बिक्री बढ़ जाती है। धनतेरस के मौके पर अपनी सामर्थ्य के हिसाब से कई लोग सोने-चांदी की खरीदारी करते हैं। इसका असर ज्वैलरी कंपनियों के शेयरों पर भी असर दिखा। पिछले एक साल में दिवाली से दिवाली के बीच ज्वैलरी स्टॉक्स ने ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। एक शेयर ने तो पिछली दिवाली से इस दिवाली तक तो निवेश करीब पांच गुना बढ़ा दिया। यहां ऐसे ज्वैलरी स्टॉक्स के बारे में जानकारी दी जा रही है जिन्होंने फटाफट पिछली दिवाली से इस दिवाली तक फटाफट दोगुने से अधिक पैसे बढ़ाया है। वहीं ऐसे भी ज्वैलरी स्टॉक्स की जानकारी दी जा रही है, जिन्होंने निवेशकों का घाटा कराया है। पिछले साल दिवाली 24 अक्टूबर को थी और इस बार दिवाली 10 नवंबर को है।