Dixon Technologies Share Price : आज आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनियों में शुमार होने वाली डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies) का शेयर बाजार में फोकस में रहेगा। कंपनी एक बड़ा अधिग्रहण करने जा रही है। डिक्सन टेक्नोलॉजीज Q टेक इंडिया में 51% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। कंपनी द्वारा कैमरा और फिंगरप्रिंट मॉड्यूल में मजबूती के लिए ये अधिग्रहण किया जा रहा है। लैपटॉप और मोबाइल के लिए चोंगक्विंग युहाई प्रीसिजन (CHONGQING YUHAI PRECISION) के साथ करार किया है। इसकी वजह ये ब्रोकरेज के रडार भी आ गया है। इस पर नोमुरा बुलिश नजरिये के साथ कवरेज शुरू किया है जबकि सीएलएसए ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है।
