DLF Shares: देश के दिग्गज कॉमर्शियल और रियल एस्टेट डेवलपर में शुमार डीएलएफ के शेयर इस साल 19 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। आज भी यह 3 फीसदी से अधिक उछलकर बंद हुआ है लेकिन 16 साल के रिकॉर्ड हाई से अभी भी यह 10 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है। ट्रेडिंगव्यू के मुताबिक इसे कवर करने वाले 18 एनालिस्ट्स में से 13 ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है तो 4 ने होल्ड और एक ने सेल रेटिंग दी है। खास बात ये है कि इसमें से जिन एनालिस्ट्स ने खरीदारी की रेटिंग दी है, उसमें से 10 ने तो स्ट्रॉग बाय की सलाह दी है। आज शेयरों के चाल की बात करें तो BSE पर यह 3.34 फीसदी की बढ़त के साथ 863.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.63 फीसदी उछलकर 866.00 रुपये की ऊंचाई तक पहुंचा था।