Get App

DLF Share Price: फिर छू पाएगा 16 साल का हाई लेवल? शेयरों पर ब्रोकरेज का ये है रुझान

DLF Shares: डीएलएफ के शेयर करीब 4 महीने पहले जिस भाव पर पहुंचे थे, वह करीब 16 साल का रिकॉर्ड हाई लेवल था। हालांकि तेजी कायम नहीं रह सकी है और इस हाई से फिलहाल यह 10 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है। हालांकि आज यह 3 फीसदी से अधिक उछलकर बंद हुआ है। जानिए क्या यह फिर अपने हाई लेवल को छू पाएगा या फिर लंबे समय तक इस लेवल से यह दूर ही रहेगा?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 13, 2024 पर 11:13 PM
DLF Share Price: फिर छू पाएगा 16 साल का हाई लेवल? शेयरों पर ब्रोकरेज का ये है रुझान
ICICI डायरेक्ट के मुताबिक DLF के शेयरों ने 839.5, फिर 843.2 और फिर 849.3 के अहम रेजिस्टेंस लेवल को पार कर दिया है।

DLF Shares: देश के दिग्गज कॉमर्शियल और रियल एस्टेट डेवलपर में शुमार डीएलएफ के शेयर इस साल 19 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। आज भी यह 3 फीसदी से अधिक उछलकर बंद हुआ है लेकिन 16 साल के रिकॉर्ड हाई से अभी भी यह 10 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है। ट्रेडिंगव्यू के मुताबिक इसे कवर करने वाले 18 एनालिस्ट्स में से 13 ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है तो 4 ने होल्ड और एक ने सेल रेटिंग दी है। खास बात ये है कि इसमें से जिन एनालिस्ट्स ने खरीदारी की रेटिंग दी है, उसमें से 10 ने तो स्ट्रॉग बाय की सलाह दी है। आज शेयरों के चाल की बात करें तो BSE पर यह 3.34 फीसदी की बढ़त के साथ 863.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.63 फीसदी उछलकर 866.00 रुपये की ऊंचाई तक पहुंचा था।

पिछले साल 21 सितंबर 2023 को यह 512.45 रुपये के भाव पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 7 महीने में यह करीब 89 फीसदी उछलकर 1 अप्रैल 2024 को 967.00 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए 15 साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है।

कितना है DLF में निवेश का टारगेट प्राइस?

डीएलएफ में निवेश के लिए सबसे अधिक टारगेट प्राइस 1087 रुपये है और न्यूनतम टारगेट प्राइस 775 रुपये है। वैश्विक ब्रोकरेज CLSA की बात करें तो इसने डीएलएफ में निवेश का टारगेट 775 रुपये दिया है जो मौजूदा लेवल से करीब 13 फीसदी डाउनसाइड है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें