Get App

DLF का शेयर 6% उछला, Q2 में जबरदस्त मुनाफे का दिखा असर; ब्रोकरेज को कीमत ₹1081 तक जाने की उम्मीद

DLF Share Price: तिमाही नतीजों के बाद मॉर्गन स्टेनली ने DLF के शेयर के लिए इक्वलवेट रेटिंग जारी की है। DLF को वित्त वर्ष 2025 के लिए 17,000 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल होने का भरोसा है। सितंबर 2024 तिमाही में ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 46.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1975 करोड़ रुपये हो गया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 28, 2024 पर 4:17 PM
DLF का शेयर 6% उछला, Q2 में जबरदस्त मुनाफे का दिखा असर; ब्रोकरेज को कीमत ₹1081 तक जाने की उम्मीद
बीएसई पर 28 अक्टूबर को सुबह DLF का शेयर बढ़त के साथ 786.45 रुपये पर खुला।

DLF Stock Price: रियल एस्टेट डेवलपर डीएलएफ लिमिटेड के शेयर में 28 अक्टूबर को इंट्राडे में करीब 8 प्रतिशत तक तेजी दिखी। कंपनी के जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही नतीजों से मार्केट पार्टिसिपेंट्स खुश हैं और शेयर में खरीद बढ़ी। सितंबर 2024 तिमाही में DLF का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 122 प्रतिशत बढ़कर 1381.22 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 621.89 करोड़ रुपये था।​ ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 46.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1975 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 1347.68 करोड़ रुपये था।

बीएसई पर 28 अक्टूबर को सुबह DLF का शेयर बढ़त के साथ 786.45 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 8 प्रतिशत तक उछला और 839.55 रुपये के हाई तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 6 प्रतिशत बढ़त के साथ 823.15 रुपये पर सेटल हुआ। शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 854.50 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

ब्रोकरेज का क्या है रुख

तिमाही नतीजों के बाद मॉर्गन स्टेनली ने DLF के शेयर के लिए इक्वलवेट रेटिंग जारी की है। साथ ही टारगेट प्राइस 910 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि जरूरी मंजूरियों को हासिल करने में देरी के कारण सितंबर तिमाही में कंपनी की प्री-सेल्स उम्मीदों से कम रही। बाजार का ध्यान अब इस तिमाही में LUX5 प्रोजेक्ट के लॉन्च पर है। डीएलएफ को वित्त वर्ष 2025 के लिए 17,000 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल होने का भरोसा है। ब्रोकरेज ने कहा कि LUX5 प्रोजेक्ट का ग्रॉस मार्जिन 70 प्रतिशत है, इससे DLF के ग्रोथ मार्जिन को 40 प्रतिशत से ऊपर बनाए रखने में मदद मिलने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें