Get App

DLF में मिल सकता है 28% रिटर्न, CLSA ने 'हाई-कन्विक्शन आउटपरफॉर्म' लिस्ट में किया शामिल

DLF Share Price: विदेशी ब्रोकरेज फर्म CLSA ने रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी DLF लिमिटेड को अपने 'हाई-कन्विक्शन आउटपरफॉर्म' लिस्ट में शामिल किया है। ब्रोकरेज ने इस शेयर को 975 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 28 फीसदी अधिक है। ब्रोकरेज की रिपोर्ट के मुताबिक, DLF की वैल्यूएशन बेहद आकर्षक है और कंपनी की ग्रोथ आउटलुक काफी मजबूत बनी हुई है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 06, 2025 पर 11:21 AM
DLF में मिल सकता है 28% रिटर्न, CLSA ने 'हाई-कन्विक्शन आउटपरफॉर्म' लिस्ट में किया शामिल
DLF Share Price: 'द डहलियाज' को देश की सबसे महंगी आवासीय परियोजना माना जाता है

DLF Share Price: विदेशी ब्रोकरेज फर्म CLSA ने रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी DLF लिमिटेड को अपने 'हाई-कन्विक्शन आउटपरफॉर्म' लिस्ट में शामिल किया है। ब्रोकरेज ने इस शेयर को 975 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 28 फीसदी अधिक है। ब्रोकरेज की रिपोर्ट के मुताबिक, DLF की वैल्यूएशन बेहद आकर्षक है और कंपनी की ग्रोथ आउटलुक काफी मजबूत बनी हुई है। रिपोर्ट में बताया गया कि DLF की पिछले 12-महीने (TTM) की प्रीसेल्स में लगातार ग्रोथ हो रही है, इसके बावजूद कंपनी का स्टॉक अपने कंसेंसस NAV के 15% प्रीमियम से घटकर अब 20% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है।

ब्रोकरेज ने कहा कि उसे 4 कारणों के आधार पर DLF की ग्रोथ के आगे भी मजबूत बने रहने की उम्मीद है-

- अगले 8-9 तिमाहियों में पर्याप्त नए प्रोजेक्ट लॉन्च

- अभी भी बची हुई अनसोल्ड इन्वेंट्री

- मजबूत बिजनेस मॉडल और रणनीतिक पकड़

- संतुलित बैलेंस शीट और मजबूत कैश फ्लो

सब समाचार

+ और भी पढ़ें