DLF Share Price: विदेशी ब्रोकरेज फर्म CLSA ने रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी DLF लिमिटेड को अपने 'हाई-कन्विक्शन आउटपरफॉर्म' लिस्ट में शामिल किया है। ब्रोकरेज ने इस शेयर को 975 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 28 फीसदी अधिक है। ब्रोकरेज की रिपोर्ट के मुताबिक, DLF की वैल्यूएशन बेहद आकर्षक है और कंपनी की ग्रोथ आउटलुक काफी मजबूत बनी हुई है। रिपोर्ट में बताया गया कि DLF की पिछले 12-महीने (TTM) की प्रीसेल्स में लगातार ग्रोथ हो रही है, इसके बावजूद कंपनी का स्टॉक अपने कंसेंसस NAV के 15% प्रीमियम से घटकर अब 20% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है।
