कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन IT और फार्मा शेयरों में खरीदारी का मूड दिख रहा है। TCS 52 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंचा। इसके साथ ही कोफोर्ज, टाटा एलेक्सी और परसिस्टेंट में भी रौनक देखने को मिली। टू-व्हीलर शेयरों में तेजी की रफ्तार जारी दिख रही है। बजाज ऑटो करीब 2% की मजबूती के साथ life time high पर पहुंचा। साथ ही हीरो मोटो और TVS में भी रौनक देखने को मिली। इस बीच हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के साथ Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया जुड़ गये। ये दिग्गज मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट में गिने जाते हैं। सुशील केडिया बिग एंड बोल्ड कॉल्स बताने के लिए जाने जाते हैं।