Get App

सिर्फ तेजी सोचकर फ्यूचर ट्रेडिंग ना करें, महीनों का कमाया 2-3 दिनों में हो जायेगा गायब- सुशील केडिया

Kedianomics के सुशील केडिया ने कहा कि अब बाजार में ऐसा प्वाइंट आ रहा है जहां आप सिर्फ तेजी-तेजी समझकर फ्यूचर में ट्रेडिंग ना करें। यदि ऐसा करेंगे तो महीनों का कमाया हुआ 2-3 दिनों में हाथ से निकल जायेगा। इसलिए हम ऐसे स्टॉक को उस लिस्ट में डाल देना चाहिए जिसमें खरीदारी करनी नहीं है। भले ही वह यहां से और 5 प्रतिशत बढ़ जाये

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Dec 12, 2023 पर 11:39 AM
सिर्फ तेजी सोचकर फ्यूचर ट्रेडिंग ना करें, महीनों का कमाया 2-3 दिनों में हो जायेगा गायब- सुशील केडिया
सुशील केडिया ने कहा कि ITC, HUL, RIL जैसे शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है। जबकि GMR Airports में नये निवेश की सलाह नहीं है

कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन IT और फार्मा शेयरों में खरीदारी का मूड दिख रहा है। TCS 52 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंचा। इसके साथ ही कोफोर्ज, टाटा एलेक्सी और परसिस्टेंट में भी रौनक देखने को मिली। टू-व्हीलर शेयरों में तेजी की रफ्तार जारी दिख रही है। बजाज ऑटो करीब 2% की मजबूती के साथ life time high पर पहुंचा। साथ ही हीरो मोटो और TVS में भी रौनक देखने को मिली। इस बीच हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के साथ Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया जुड़ गये। ये दिग्गज मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट में गिने जाते हैं। सुशील केडिया बिग एंड बोल्ड कॉल्स बताने के लिए जाने जाते हैं।

21600 तक चढ़ सकता है निफ्टी

सुशील केडिया ने मार्केट पर राय देते हुए कहा कि 18800 पर हम 21000 का साहस नहीं कर पा रहे थे। लेकिन 20000 के ऊपर कारोबार करने के कारण ऐसा होता हुआ दिखाई दिया। उन्होंने कहा कि यहां से अब निफ्टी 21600 तक चला जाये तो भी मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा। वहीं बैंक निफ्टी 47200 के करीब कारोबार कर रहा है। हमें लगता है कि इसमें 48000 के लेवल देखने को मिल सकते हैं।

इन स्टॉक्स से बच के रहें

उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी में 500 अंकों की तेजी देखने को मिली है। इसी समय डॉ रेड्डीज का शेयर 5 प्रतिशत नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है। वहीं, भारती एयरटेल, मारुति, आयशर मोटर्स, बजाज फाइनेंस, अपोलो हॉस्पिटल्स, अशोक लीलैंड इस तरह के स्टॉक्स के बारे में ऐसा लगता है कि इन्होंने अपनी ऊपर की चाल पूरी कर ली है। अब ये गिरने के लिए तैयार हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें