दिवाली आने वाली है। बाजार की रौनक बढ़ने लगी है। दिवाली पर कमाई की थीम ढूंढ़ने के लिए सीएनबीसी-आवाज़ पर मार्केट के जाने-माने गुरुओं से बात की जा रही है। इस कड़ी में आज हमारे साथ Helios Capital के समीर अरोड़ा जुड़े। आज इस बातचीत में आज दिवाली से पहले कमाई की थीम पर चर्चा हुई। इसके साथ ही मार्केट गुरु ने बताया कि किन सेक्टर्स और शेयर्स से निवेशकों पोर्टफोलियो चमकेगा।