बाजार के लिए आज सबसे बड़ा संकेत है पर बात करते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी का पहला रजिस्टेंस 21,770-21,800 पर है जबकि निफ्टी का बड़ा रजिस्टेंस 21,929-22,000 पर है। वहीं निफ्टी का पहला सपोर्ट 21,600-21,650 पर है। वहीं बड़ा सपोर्ट 21,450-21,500 पर है। ट्रेड लेने में जल्दबाजी नहीं करें, आज वॉल्यूम कम रह सकते हैं। निफ्टी में खरीदारी का जोन 21,550-21,650 पर है इसके लिए 21,450 पर स्टॉपलॉस लगाए। पोजीशनल लॉन्ग सौदों का SL 21,500 (क्लोजिंग बेसिस) पर रखें। जबतक निफ्टी 21,450 पर है तबतक कोई Sell ट्रेड नहीं लें।
