Get App

इस डिफेंस स्टॉक ने किया डबल धमाका, डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट का ऐलान

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में इस हफ्ते अंतरिम डिविडेंड के लिए एक्स-डेट ट्रेडिंग होगी। इससे पहले बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये के इक्विटी शेयर पर 23.19 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की थी। डिविडेंड के साथ-साथ मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने स्टॉक स्प्लिट का भी ऐलान किया है। हम यहां PSU स्टॉक के शेयरों की परफॉर्मेंस और डिविडेंड के इतिहास पर एक नजर डालते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 28, 2024 पर 11:05 PM
इस डिफेंस स्टॉक ने किया डबल धमाका, डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट का ऐलान
मझगांव डॉक के शेयरों ने पिछले दो और तीन साल में क्रमशः 526.31% और 1462.48% का शानदार रिटर्न दिया है।

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में इस हफ्ते अंतरिम डिविडेंड के लिए एक्स-डेट ट्रेडिंग होगी। इससे पहले बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये के इक्विटी शेयर पर 23.19 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की थी। डिविडेंड के साथ-साथ मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने स्टॉक स्प्लिट का भी ऐलान किया है। हम यहां PSU स्टॉक के शेयरों की परफॉर्मेंस और डिविडेंड के इतिहास पर एक नजर डालते हैं:

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों की कीमत

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का शेयर 28 अक्टूबर को 1.17 पर्सेंट की गिरावट के साथ 4012.45 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। इस दिन यह डिफेंस पीएसयू स्टॉक 4,153.85 और 3,994 रुपये प्रति शेयर के रेंज में ट्रेड कर रहा था। साथ ही, कुल 0.73 लाख शेयरों का ट्रांजैक्शन हुआ, जबकि दो हफ्ते की एवरेज क्वांटिटी 2.50 लाख शेयर रही है।

डिविडेंड का इतिहास

कंपनी का अपने शेयरहोल्डर्स को इनाम देने का बढ़िया इतिहास रहा है। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने 2024 में 12.11 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड दिया था। पीएसयू कंपनी ने 2023 में 15.34 रुपये और 6.86 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड दिया था। इसी तरह, कंपनी ने 2022 में 9.10 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड दिया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें