Get App

इस फार्मा कंपनी के शेयरों में इस साल आई 12% की गिरावट, 3 ब्रोकरेज फर्मों ने कहा- 'यही खरीदारी का सही समय'

मॉर्गन स्टैनली, जेफरीज और CLSA जैसे ब्रोकरेज फर्म ने डॉ रेड्डीज के शेयरों में मौजूदा स्तर से 18-22 फीसदी की उछाल की संभावना जताई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 22, 2022 पर 4:14 PM
इस फार्मा कंपनी के शेयरों में इस साल आई 12% की गिरावट, 3 ब्रोकरेज फर्मों ने कहा- 'यही खरीदारी का सही समय'
डॉ रेड्डीज के शेयर बुधवार को NSE पर 0.18% गिरकर 4,261.00 रुपये पर बंद हुए

एनालिस्ट्स की तरफ से बाय रेटिंग मिलने के बावजूद डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज (Dr Reddy's Laboratories) के शेयरों में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 2 फीसदी तक की गिरावट देखी गई। Dr Reddy's ने इस वित्त वर्ष में अपनी आमदनी में दोहरे अंकों में ग्रोथ की उम्मीद जताई है। इसके बाद एनालिस्ट्स ने कंपनी के शेयरों में मौजूदा स्तर से 18-22 फीसदी की उछाल की संभावना जताई है।

बुधवार को कारोबार खत्म होने के आखिरी घंटों में डॉ रेड्डीज के शेयरों में थोड़ी रिकवरी देखी गई और स्टॉक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 0.18% गिरकर 4,261.00 रुपये पर बंद हुआ। मॉर्गन स्टैनली, जेफरीज और CLSA जैसे ब्रोकरेज फर्म ने डॉ रेड्डीज के शेयरों में तेजी का अनुमान जताया है।

मार्गन स्टैनली की क्या है राय

मार्गन स्टैनली (Morgan Stanley) को उम्मीद है कि कंपनी की आमदनी में दोहरे अंकों में ग्रोथ जारी रहेगी। इसमें सबसे अधिक ग्रोथ कंपनी के कोर बिजनेस में दर्ज होने की उम्मीद है। मार्गन स्टैनली का मानना है कि साल 2017 में रही कंपनी की कुल बिक्री का करीब 15 फीसदी इस साल कोर बिजनेस से आने की उम्मीद है। साथ ही ब्रोकरेज ने डॉ रेड्डीज के कैपिटल एलोकेशन प्लान पर भी भरोसा जताया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें