एनालिस्ट्स की तरफ से बाय रेटिंग मिलने के बावजूद डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज (Dr Reddy's Laboratories) के शेयरों में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 2 फीसदी तक की गिरावट देखी गई। Dr Reddy's ने इस वित्त वर्ष में अपनी आमदनी में दोहरे अंकों में ग्रोथ की उम्मीद जताई है। इसके बाद एनालिस्ट्स ने कंपनी के शेयरों में मौजूदा स्तर से 18-22 फीसदी की उछाल की संभावना जताई है।