एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) के मुताबिक, दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने 2024 में दुनिया के सबसे व्यस्त अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में अपनी बढ़त को बनाए रखा है। कोविड के बाद ग्लोबल ट्रैवल में काफी ज्यादा बढ़त देखने को मिली है। अमीरात एयरलाइंस को होम बेस, गल्फ मेगाहब ने पिछले साल 92.3 मिलियन यात्रियों को हैंडल किया जो 2023 से 6.1 फीसदी ज्यादा है। ACI ने सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में ये जानकारी दी है। लंदन का हीथ्रो दूसरे स्थान पर रहा है उसके बाद सियोल इंचियोन रहा। सिंगापुर और एम्स्टर्डम हवाई अड्डे भी टॉप फाइव में शामिल रहे हैं।