घरेलू फैक्टर के चलते भी बाजार पर दबाव है। ये कहना है Complete Circle के मैनेजिंग पार्टनर & CIO गुरमीत चड्ढा का। सीएनबीसी-आवाज के साथ बाजार के आगे के आउटलुक पर बात करते हुए गुरमीत चड्ढा ने कहा कि अच्छे अर्निंग्स के आधार पर भी शेयर चलेंगे। बाजार में पिछले 2-3 सालों में आसानी से रिटर्न बने है, लेकिन 2025 में रिटर्न बनाने के लिए थोड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। मार्केट का फोकस नाम पर नहीं, परफॉर्मेंस पर है।