Get App

घरेलू फैक्टर के चलते बाजार में दिखा दबाव, अच्छे अर्निंग्स के आधार पर चलेंगे शेयर- गुरमीत चड्ढा

घरेलू फैक्टर के चलते भी बाजार पर दबाव है। ये कहना है Complete Circle के मैनेजिंग पार्टनर & CIO गुरमीत चड्ढा का। अच्छे अर्निंग्स के आधार पर भी शेयर चलेंगे। बाजार में पिछले 2-3 सालों में आसानी से रिटर्न बने है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 14, 2024 पर 8:26 AM
घरेलू फैक्टर के चलते बाजार में दिखा दबाव, अच्छे अर्निंग्स के आधार पर चलेंगे शेयर- गुरमीत चड्ढा
गुरमीत चड्ढा ने आगे कहा कि कॉन्ट्रैक्ट मैन्यूफैक्चरिंग, फार्मा CDMO स्पेस जैसे सेक्टर काफी अच्छे लग रहे है।

घरेलू फैक्टर के चलते भी बाजार पर दबाव है। ये कहना है Complete Circle के मैनेजिंग पार्टनर & CIO गुरमीत चड्ढा का। सीएनबीसी-आवाज के साथ बाजार के आगे के आउटलुक पर बात करते हुए गुरमीत चड्ढा ने कहा कि अच्छे अर्निंग्स के आधार पर भी शेयर चलेंगे। बाजार में पिछले 2-3 सालों में आसानी से रिटर्न बने है, लेकिन 2025 में रिटर्न बनाने के लिए थोड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। मार्केट का फोकस नाम पर नहीं, परफॉर्मेंस पर है।

फार्मा CDMO स्पेस में हैं मौके

गुरमीत चड्ढा ने आगे कहा कि कॉन्ट्रैक्ट मैन्यूफैक्चरिंग, फार्मा CDMO स्पेस जैसे सेक्टर काफी अच्छे लग रहे है। फार्मा CDMO अगले 5-6 सालों में अच्छा परफॉर्म करते नजर आएगे।फार्मा CDMO स्पेस में निवेश के काफी मौके हैं। LAURUS LAB, NEULAND LAB का शेयर इस स्पेस में काफी अच्छा लग रहा है।

भारती एयरटेल, तेजस नेटवर्क टेलीकॉम में हैं पसंद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें