EaseMyTrip के शेयरों में आज 5 सितंबर को 14 फीसदी तक की दमदार रैली देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 10.86 फीसदी की बढ़त के साथ 43.08 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी ने इलेक्ट्रिक बस बनाने के लिए एक पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी के गठन की घोषणा की है। ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी द्वारा की गई इस घोषणा के बाद कंपनी के शेयरों में आज जमकर खरीदारी देखी गई। आज की तेजी के साथ के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 7,633 करोड़ रुपये हो गया।
