Get App

₹200 करोड़ का फ्रंट-रनिंग घोटाला! Axis Mutual Fund के पूर्व फंड मैनेजर को ED ने किया गिरफ्तार

ED ने 200 करोड़ के फ्रंट-रनिंग घोटाले में Axis Mutual Fund के पूर्व फंड मैनेजर वीरेश जोशी को गिरफ्तार किया है। जांच एजेंसी ने देशभर में छापे मारे और 17.4 करोड़ की संपत्ति फ्रीज की है। इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 03, 2025 पर 8:04 PM
₹200 करोड़ का फ्रंट-रनिंग घोटाला! Axis Mutual Fund के पूर्व फंड मैनेजर को ED ने किया गिरफ्तार
फ्रंट-रनिंग बाजार में एक गंभीर अपराध माना जाता है।

Axis Mutual Fund: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रविवार को बताया कि उसने एक्सिस म्यूचुअल फंड के पूर्व चीफ ट्रेडर और सीनियर फंड मैनेजर वीरेश जोशी ( Viresh Joshi) को 200 करोड़ रुपये के फ्रंट-रनिंग घोटाले में गिरफ्तार किया है। जोशी को 3 अगस्त को हिरासत में लिया गया और मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत एक विशेष अदालत ने उन्हें 8 अगस्त तक ईडी की कस्टडी में भेज दिया है।

क्या है फ्रंट-रनिंग?

फ्रंट-रनिंग बाजार में एक गंभीर अपराध माना जाता है। इसमें ट्रेडर्स या ब्रोकर्स किसी संस्था द्वारा होने वाले बड़े सौदों की गोपनीय जानकारी पहले ही हासिल कर लेते हैं। फिर उस जानकारी का इस्तेमाल करके खुद के लिए सौदे करते हैं। इसका मकसद उस संस्थागत सौदे से पहले ही लाभ कमाना होता है, जिससे संबंधित क्लाइंट को नुकसान और बाजार में असमानता पैदा होती है। यह सेबी नियमों के अनुसार स्पष्ट रूप से प्रतिबंधित और दंडनीय है।

ED के मुताबिक, जोशी ने एक्सिस म्यूचुअल फंड के भीतर होने वाले खरीद-बिक्री सौदों की पूर्व सूचना का इस्तेमाल निजी लाभ के लिए किया और अन्य ट्रेडर्स को भी इसका फायदा पहुंचाया। एजेंसी का दावा है कि इससे निवेशकों के साथ धोखा हुआ और बाजार की निष्पक्षता प्रभावित हुई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें