Axis Mutual Fund: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रविवार को बताया कि उसने एक्सिस म्यूचुअल फंड के पूर्व चीफ ट्रेडर और सीनियर फंड मैनेजर वीरेश जोशी ( Viresh Joshi) को 200 करोड़ रुपये के फ्रंट-रनिंग घोटाले में गिरफ्तार किया है। जोशी को 3 अगस्त को हिरासत में लिया गया और मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत एक विशेष अदालत ने उन्हें 8 अगस्त तक ईडी की कस्टडी में भेज दिया है।