Get App

Nifty पर सबसे तेज Eicher Motors में हो रही खरीदारी, इस कारण धड़ाधड़ चढ़ रहे शेयर

Eicher Motors Share Price: रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) के बुलेट और ट्रैक्टर बेचने वाली आयशर मोटर्स (Eicher Motors) के शेयरों में आज जमकर खरीदारी हो रही है। यह खरीदारी इतनी तेज है कि आज निफ्टी 50 (Nifty 50) में सबसे अधिक तेजी इसी के शेयरों में है। इसके शेयर इंट्रा-डे में करीब 5 फीसदी उछल गए। जानिए कि ब्रोकरेज फर्म का क्या रुझान है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 26, 2023 पर 3:46 PM
Nifty पर सबसे तेज Eicher Motors में हो रही खरीदारी, इस कारण धड़ाधड़ चढ़ रहे शेयर
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज के एनालिस्ट्स के मुताबिक कॉम्पटीशन से जुड़ी चिंताएं थोड़ी फीकी हुई हैं, दोपहिया गाड़ियों की मांग रिकवर हो रही है, इंडस्ट्री प्रीमियम लेवल पर पहुंच रही है और निर्यात भी अनुकूल है जिसके चलते Eicher Motors की ग्रोथ अच्छी दिख रही है।

Eicher Motors Share Price: रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) के बुलेट और ट्रैक्टर बेचने वाली आयशर मोटर्स (Eicher Motors) के शेयरों में आज जमकर खरीदारी हो रही है। यह खरीदारी इतनी तेज है कि आज निफ्टी 50 (Nifty 50) में सबसे अधिक तेजी इसी के शेयरों में है। इसके शेयर इंट्रा-डे में करीब 5 फीसदी उछल गए। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) ने इसका टारगेट प्राइस बढ़ा दिया जिसके चलते आयशर मोटर्स के शेयरों को लेकर पॉजिटिव सेंटिमेंट बना है। इसके शेयर आज इंट्रा-डे में बीएसई पर 4.59 फीसदी की तेजी के साथ 3539 रुपये पर पहुंच गए। दिन के आखिरी में आज यह 2.61 फीसदी की तेजी के साथ 3472.05 रुपये के भाव (Eicher Motors Share Price) पर बंद हुआ है।

Jefferies ने क्यों बढ़ाया टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज के एनालिस्ट्स के मुताबिक कॉम्पटीशन से जुड़ी चिंताएं थोड़ी फीकी हुई हैं, दोपहिया गाड़ियों की मांग रिकवर हो रही है, इंडस्ट्री प्रीमियम लेवल पर पहुंच रही है और निर्यात भी अनुकूल है जिसके चलते आयशर मोटर्स की ग्रोथ अच्छी दिख रही है। ऐसे में जेफरीज ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 4000 रुपये से बढ़ाकर 4150 रुपये कर दिया है। जेफरीज के मुताबिक दोपहिया गाड़ियों की मांग में जो रिकवरी दिख रही है और प्रीमियम बाइक्स की मांग बढ़ रही, उससे रॉयल एनफील्ड फायदा उठाने की मजबूत स्थिति में है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें