मार्केट एक्सपर्ट रामदेव अग्रवाल का कहना है कि 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजों से कंपनियों के प्रॉफिट या ग्रोथ के अनुमानों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। हालांकि, फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (FIIs) द्वारा बिकवाली का सिलसिला देखने को मिल सकता है। लोकसभा चुनाव के रुझानों के बाद निफ्टी 50 में रिकॉर्ड गिरावट देखने को मिली है। यह पिछले 4 साल में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है।