Get App

Enviro Infra Engineers की स्टॉक मार्केट में शानदार शुरुआत, शेयर 48% प्रीमियम पर लिस्ट

Enviro Infra Engineers Listing: एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स गवर्नमेंट अथॉरिटी/बॉडी के लिए वाटर और वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स और वाटर सप्लाई स्कीम प्रोजेक्ट के डिजाइन, निर्माण, संचालन और रखरखाव में लगी हुई है। पिछले सात वर्षों में कंपनी ने पूरे भारत में 28 ऐसे प्रोजेक्ट्स डेवलप किए हैं

Ritika Singhअपडेटेड Nov 29, 2024 पर 4:07 PM
Enviro Infra Engineers की स्टॉक मार्केट में शानदार शुरुआत, शेयर 48% प्रीमियम पर लिस्ट
Enviro Infra Engineers का IPO 22 नवंबर को ओपन हुआ था और 26 नवंबर को क्लोजिंग हुई।

Enviro Infra Engineers Share Listing: एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के शेयरों की 29 नवंबर को शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत हुई। शेयर बीएसई पर आईपीओ प्राइस 148 रुपये से 47.30 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 218 रुपये पर​ लिस्ट हुआ। एनएसई पर शेयर ने 48.64 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 220 रुपये पर शुरुआत की। दिन में यह बीएसई पर 233.50 रुपये और एनएसई पर 233.70 रुपये के हाई तक गया।

कारोबार खत्म होने पर शेयर बीएसई पर ओपनिंग प्राइस से 5 प्रतिशत गिरावट और आईपीओ प्राइस से लगभग 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 207 रुपये पर सेटल हुआ। एनएसई पर शेयर अपने ओपनिंग प्राइस से लगभग 6 प्रतिशत टूटकर 207.16 रुपये पर सेटल हुआ।

लगभग 90 गुना सब्सक्राइब हुआ था IPO

कंपनी का 650.43 करोड़ रुपये का इश्यू 22 नवंबर को ओपन हुआ था और 26 नवंबर को बंद हुआ। IPO को शानदार रिस्पॉन्स मिला था और यह लगभग 90 गुना सब्सक्राइब हुआ था। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 157 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा लगभग 154 गुना, रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 24.48 गुना और एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व हिस्सा 37.77 गुना भरा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें