Enviro Infra Engineers Share Price: एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के शेयरों में आज 17 दिसंबर को भी तेजी जारी रही। दिन के कारोबार में शेयर का भाव 6 प्रतिशत बढ़कर 355 रुपये पर पहुंच गया। यह लगातार 5वां दिन है, जब कंपनी के शेयर तेजी के साथ कारोबार रहे हैं। इन 5 दिनों में ही इसमें करीब 50 प्रतिशत की तेजी आ चुकी है। एनवायरो इंफ्रा के शेयर अभी हाल ही में 29 नवंबर को लिस्ट हुए हैं। कंपनी के 650 करोड़ रुपये के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को निवेशकों से बंपर प्रतिक्रिया मिली थी और आखिरी दिन यह करीब 89.90 फीसदी के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ था।