Get App

बस 5 दिन में 50% चढ़ा शेयर, पिछले महीने ही आया था IPO, भाव अभी भी ₹400 से कम

Enviro Infra Engineers Share Price: एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के शेयरों में आज 17 दिसंबर को भी तेजी जारी रही। दिन के कारोबार में शेयर का भाव 6 प्रतिशत बढ़कर 355 रुपये पर पहुंच गया। यह लगातार 5वां दिन है, जब कंपनी के शेयर तेजी के साथ कारोबार रहे हैं। इन 5 दिनों में ही इसमें करीब 50 प्रतिशत की तेजी आ चुकी है। एनवायरो इंफ्रा के शेयर अभी हाल ही में 29 नवंबर को लिस्ट हुए हैं

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 17, 2024 पर 11:18 PM
बस 5 दिन में 50% चढ़ा शेयर, पिछले महीने ही आया था IPO, भाव अभी भी ₹400 से कम
Enviro Infra Engineers Share Price: जून तिमाही में कंपनी की ऑर्डर बुक 1,906.28 करोड़ रुपये थी

Enviro Infra Engineers Share Price: एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के शेयरों में आज 17 दिसंबर को भी तेजी जारी रही। दिन के कारोबार में शेयर का भाव 6 प्रतिशत बढ़कर 355 रुपये पर पहुंच गया। यह लगातार 5वां दिन है, जब कंपनी के शेयर तेजी के साथ कारोबार रहे हैं। इन 5 दिनों में ही इसमें करीब 50 प्रतिशत की तेजी आ चुकी है। एनवायरो इंफ्रा के शेयर अभी हाल ही में 29 नवंबर को लिस्ट हुए हैं। कंपनी के 650 करोड़ रुपये के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को निवेशकों से बंपर प्रतिक्रिया मिली थी और आखिरी दिन यह करीब 89.90 फीसदी के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ था।

एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के शेयर 50 फीसदी के धांसू प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए थे। फिलहाल IPO प्राइस से शेयर करीब 140 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। यह कंपनी गवर्नमेंट अथॉरिटीज के लिए वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स (WWTPs) और वाटर सप्लाई स्कीम प्रोजेक्ट्स (WSSPs) के डिजाइन, निर्माण, संचालन और रखरखाव में माहिर है।

पिछले 7 सालों में इसने 30 जून, 2024 तक पूरे भारत में 28 WWTPs और WSSPs को सफलतापूर्वक विकसित किया है, जिसमें 10 MLD या उससे अधिक क्षमता वाली 22 परियोजनाएं शामिल हैं।

जून तिमाही में कंपनी की ऑर्डर बुक 1,906.28 करोड़ रुपये थी, जिसमें 21 WWTPs और WSSPs शामिल थे। कंपनी का बिजेनस काफी हद तक केंद्र और राज्य सरकारों की फंडिंग वाली WWTP और WSSP परियोजनाओं निर्भर है और इसका रेवेन्यू सरकार के बजटीय आवंटन और दिए गए कॉन्ट्रैक्ट्स से जुड़ा हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें