इटरनल का प्रदर्शन जून तिमाही में शानदार रहा है। इसमें कंपनी के क्विक कॉमर्स बिजनेस (क्यूसी) का बड़ा योगदान है। जून तिमाही में कंपनी की कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू ग्रोथ साल दर साल आधार पर 67 फीसदी रही। बी2सी बिजनेस में कंसॉलिडेटेड नेट ऑर्डर वैल्यू (एनओवी) साल दर साल आधार पर 55 फीसदी बढ़कर 20,183 करोड़ रुपये पहुंच गई। इटरनल जोमैटो ब्रांड नाम से फूड डिलीवरी और ब्लिंकिट नाम से क्विक कॉमर्स सेवाएं देती है।