Get App

Eternal Stocks: जून तिमाही के नतीजों पर शेयर 9% उछले, क्या इटरनल के शेयरों में यह तेजी जारी रहेगी?

Eternal Stocks: इटरनल फिलहाल मार्जिन बढ़ाने की जगह मार्केट में अपनी लीडरशिप स्थिति को मजबूत बनाने पर फोकस कर रही है। जून तिमाही में फूड डिलीवरी के मुकाबले ब्लिंकिट का प्रदर्शन अच्छा रहा है। Blinkit की नेट ऑर्डर वैल्यू (NOV) साल दर साल आधार पर 127 फीसदी बढ़ी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 22, 2025 पर 11:32 AM
Eternal Stocks: जून तिमाही के नतीजों पर शेयर 9% उछले, क्या इटरनल के शेयरों में यह तेजी जारी रहेगी?
2025 में इटरनल (जौमैटो) का शेयर करीब 40 फीसदी उछला है।

इटरनल का प्रदर्शन जून तिमाही में शानदार रहा है। इसमें कंपनी के क्विक कॉमर्स बिजनेस (क्यूसी) का बड़ा योगदान है। जून तिमाही में कंपनी की कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू ग्रोथ साल दर साल आधार पर 67 फीसदी रही। बी2सी बिजनेस में कंसॉलिडेटेड नेट ऑर्डर वैल्यू (एनओवी) साल दर साल आधार पर 55 फीसदी बढ़कर 20,183 करोड़ रुपये पहुंच गई। इटरनल जोमैटो ब्रांड नाम से फूड डिलीवरी और ब्लिंकिट नाम से क्विक कॉमर्स सेवाएं देती है।

जून तिमाही में एबिड्टा में गिरावट

जून तिमाह में Eternal का एडजस्टेड एबिड्टा साल दर साल आधार पर 42 फीसदी घटकर 172 करोड़ रुपये पर आ गया। 22 जुलाई को कंपनी के शेयरों पर जून तिमाही के नतीजों का असर दिखा। 10:45 बजे कंपनी का शेयर 8.48 फीसदी के उछाल के साथ 294.75 रुपये पर चल रहा था।

ब्लिंकिट प्रदर्शन में फूड डिलीवरी से आगे निकली

सब समाचार

+ और भी पढ़ें