EV को बूस्ट देने के लिए कर्नाटक सरकार जल्द EV पॉलिसी ला सकती है। इस पॉलिसी में रोड टैक्स में छूट से लेकर कई बड़े एलान संभव है। इस पर ज्यादा जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज के रोहन ने बताया कि कर्नाटक सरकार की जल्द आने वाली EV पॉलिसी में EV और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड गाड़ियों पर रोड टैक्स में छूट संभव है।
