7 सितंबर को इंट्रा डे में लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) के शेयर लगभग एक फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। CNBC-TV18 ने 7 सितंबर को बताया है कि भारतीय इंफ्रा सेक्टर की दिग्गज कंपनी L&T को सऊदी अरामको (Saudi Aramco) के जाफुराह अन-कन्वेंशनल ऑनशेर गैस डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (Jafurah unconventional onshore gas development project) के लिए 2.9 बिलियन डॉलर (लगभग 24,000 करोड़ रुपये) का ऑर्डर मिलने की संभावना है। इस रिपोर्ट के बाद लार्सन एंड टुब्रो में जोरदार तेजी आई है। सऊदी अरामको ईस्टर्न प्रॉविन्स में 110 अरब डॉलर की जाफुराह गैस परियोजना पर काम कर रहा है। CNBC-TV18 की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि L&T 2.9 बिलियन डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट के लिए अरामको पसंदीदा कॉन्ट्रक्टर है।