सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते में तीसरे दिन 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार है। इस पिछले 3 हफ्तों के विजेताओं के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस हफ्ते मुकाबले के लिए अरिहंत कैपिटल के रत्नेश गोयल, IIFL सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता और निर्मल बंग की स्वाति होतकर जुड़ गये हैं। इस खेल में कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। दूसरे कोराबारी दिन की रत्नेश गोयल की टॉप कॉल Mahindra Holidays रही जिसने 6% का रिटर्न दिया। दूसरे कोराबारी दिन की अनुज गुप्ता की टॉप कॉल Federal Bank रही जिसने 1% का रिटर्न दिया।दूसरे कोराबारी दिन की स्वाति होतकर की टॉप कॉल Devyani International रही जिसने 4% का रिटर्न दिया।