Get App

इन 8 स्टॉक्स में खरीदारी करने से होगी जोरदार कमाई, जानिये किन स्टॉक्स पर हैं एक्सपर्ट बुलिश

KEI Industries पर अरिहंत कैपिटल के रत्नेश गोयल ने 2697 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 3000 रुपये के लक्ष्य के लिए 2300 रुपये पर स्टॉपलॉस लगा कर खरीदारी करें। PNB पर IIFL सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता ने 61.15 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 70 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 19, 2023 पर 12:59 PM
इन 8 स्टॉक्स में खरीदारी करने से होगी जोरदार कमाई, जानिये किन स्टॉक्स पर हैं एक्सपर्ट बुलिश
Aegis Logistics पर निर्मल बंग की स्वाति होतकर ने 363 रुपये के लेवल पर 380 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते में तीसरे दिन 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार है। इस पिछले 3 हफ्तों के विजेताओं के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस हफ्ते मुकाबले के लिए अरिहंत कैपिटल के रत्नेश गोयल, IIFL सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता और निर्मल बंग की स्वाति होतकर जुड़ गये हैं। इस खेल में कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। दूसरे कोराबारी दिन की रत्नेश गोयल की टॉप कॉल Mahindra Holidays रही जिसने 6% का रिटर्न दिया। दूसरे कोराबारी दिन की अनुज गुप्ता की टॉप कॉल Federal Bank रही जिसने 1% का रिटर्न दिया।दूसरे कोराबारी दिन की स्वाति होतकर की टॉप कॉल Devyani International रही जिसने 4% का रिटर्न दिया।

KHILADI DAY- 2 RETURN

दूसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर रत्नेश गोयल के सुझाये स्टॉक्स ने 6% का निगेटिव रिटर्न दिया

दूसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर अनुज गुप्ता के सुझाये स्टॉक्स ने 0.6% का रिटर्न दिया

दूसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर स्वाति होतकर के सुझाये स्टॉक्स ने 0.8% का रिटर्न दिया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें