Stock Picks: पिछला हफ्ता ट्रेडर के लिहाज से मिलाजुला रहा। बेंचमार्क इंडेक्स ने एक दिन की गिरावट के बाद 23 मई को वापसी की और पिछले दिन के सारे नुकसान की भरपाई कर दी, पॉजिटिव मार्केट ब्रेड्थ के साथ। NSE पर कुल 1,580 शेयरों में खरीदारी देखी गई, जबकि 977 शेयर नीचे गए। बाजार तब तक रेंजबाउंड ट्रेडिंग जारी रख सकता है जब तक कि इंडेक्स मई के महीने के उच्च स्तर को तय तरीके से पार न कर ले।