Get App

Stock Picks: एक्सपर्ट ने खरीदने के लिए सुझाए 8 स्टॉक, टारगेट प्राइस के साथ जानिए पूरी डिटेल

Stock Picks: एक्सपर्ट्स ने सोमवार के लिए 8 चुनिंदा स्टॉक्स सुझाए हैं जिनमें टेक्निकल ब्रेकआउट और बुलिश सेंटिमेंट दिख रहा है। जानिए कौन-से स्टॉक हैं मुनाफा देने के दावेदार, उनके टारगेट प्राइस और स्टॉप-लॉस के साथ।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 25, 2025 पर 10:58 PM
Stock Picks: एक्सपर्ट ने खरीदने के लिए सुझाए 8 स्टॉक, टारगेट प्राइस के साथ जानिए पूरी डिटेल
दो साल की कंसोलिडेशन के बाद Som Distilleries ने वॉल्यूम में तेजी के साथ लॉन्ग-टर्म ब्रेकआउट किया है।

Stock Picks: पिछला हफ्ता ट्रेडर के लिहाज से मिलाजुला रहा। बेंचमार्क इंडेक्स ने एक दिन की गिरावट के बाद 23 मई को वापसी की और पिछले दिन के सारे नुकसान की भरपाई कर दी, पॉजिटिव मार्केट ब्रेड्थ के साथ। NSE पर कुल 1,580 शेयरों में खरीदारी देखी गई, जबकि 977 शेयर नीचे गए। बाजार तब तक रेंजबाउंड ट्रेडिंग जारी रख सकता है जब तक कि इंडेक्स मई के महीने के उच्च स्तर को तय तरीके से पार न कर ले।

नीचे कुछ शॉर्ट-टर्म ट्रेडिंग आइडियाज दिए गए हैं, जिनमें आपको मुनाफा कमाने का मौका मिल सकता है।

राजेश पालविया, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च (हेड टेक्निकल डेरिवेटिव्स), एक्सिस सिक्योरिटीज

IndoStar Capital Finance | मौजूदा कीमत: ₹336

सब समाचार

+ और भी पढ़ें