एशिया कप के दूसरे मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने यूएई की टीम को धराशायी कर दिया। यूएई के बल्लेबाज रन बनाने के लिए काफी मशक्त कर रहे थे। यूएई की पूरी टीम 13.1 ओवर में ही 57 रन पर सिमट गई। वहीं मैच के दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव ने खेल भावना की बेहतरीन मिशाल पेश किया। दरअसल भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने यूएई के बल्लेबाज जुनैद सिद्दीकी के खिलाफ स्टंपिंग की अपील वापस ले ली। इस पर काफी विवाद हो गया है। इस पर भारत के पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने भी अपना रिएक्शन दिया है।