Stock market : भारतीय इक्विटी इडेक्सों की पांच दिन की गिरावट का सिलसिला आज टूट गया। 23 दिसंबर को निफ्टी 23,750 पर मजबूती के साथ बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 498.58 अंक या 0.64 फीसदी बढ़कर 78,540.17 पर और निफ्टी 165.95 अंक या 0.70 फीसदी बढ़कर 23,753.45 पर बंद हुआ। एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि इंडेक्स ने डेली चार्ट पर एक बुलिश हरामी क्रॉस पैटर्न बनाया है, जो बाजार में संभावित तेजी का संकेत देता है। इसके अलावा, इंडेक्स 200-ईएमए से ऊपर बंद हुआ। आगे अगर निफ्टी23,850 से ऊपर जाने में कामयाब रहता है तो 24,000/24,400 की ओर एक स्मार्ट रिकवरी आ सकती है। नीचे की ओर 23,540 पर सपोर्ट है। इस स्तर से नीचे जाने पर इंडेक्स में और कमजोरी आ सकती है।