1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा केंद्रीय बजट 2025 पेश किए जाने के बाद इक्विटी बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। निवेशकों ने कर राहत उपायों के अलावा अन्य घोषणाओं पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। बढ़त के साथ खुलने वाले सेंसेक्स और निफ्टी बाद में वोलेटाइल हो गए। अंत सेंसेक्स 494.1 अंक गिरकर 77,006.47 पर और एनएसई निफ्टी 162.35 अंक गिरकर 23,346.05 पर बंद हुआ। बाजार जानकारों ने इस गिरावट के लिए बजट में कैपिटल मार्केट के लिए किसी बड़े प्रोत्साहन के अभाव और कई अहम सेक्टरों के लिए कम सरकारी आवंटन की चिंताओं को जिम्मेदार ठहराया।
