Get App

RBI के ऐलान के बाद एक्सपर्ट्स ने चुने ये 8 स्टॉक, शॉर्ट-टर्म में करा सकते हैं दमदार कमाई

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) ने शुक्रवार को रेपो रेट में 0.50 फीसदी की कटौती करके बाजार को चौंका दिया। साथ ही उसने कैश रिजर्व रेशियो (CRR) भी एक फीसदी की कटौती का ऐलान किया है। RBI ने बताया कि उसके देश के आर्थिक ग्रोथ को बढ़ावा देने के इरादे से यह फैसला लिया है। इस फैसले के बाद शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी देखी गई। सेंसेक्स 800 अंकों की अधिक की छलांग लगाकर 82,200 के पार पहुंच गया

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 06, 2025 पर 3:19 PM
RBI के ऐलान के बाद एक्सपर्ट्स ने चुने ये 8 स्टॉक, शॉर्ट-टर्म में करा सकते हैं दमदार कमाई
Stock Ideas: एक्सपर्ट्स का मानना है कि RBI के फैसले से हाउसिंग, ऑटो, बैंकिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे सेक्टर्स को फायदा मिल सकता है

Stock Ideas: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) ने शुक्रवार को रेपो रेट में 0.50 फीसदी की कटौती करके बाजार को चौंका दिया। साथ ही उसने कैश रिजर्व रेशियो (CRR) भी एक फीसदी की कटौती का ऐलान किया है। RBI ने बताया कि उसके देश के आर्थिक ग्रोथ को बढ़ावा देने के इरादे से यह फैसला लिया है। इस फैसले के बाद शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी देखी गई। सेंसेक्स 800 अंकों की अधिक की छलांग लगाकर 82,200 के पार पहुंच गया। वहीं निफ्टी ने भी एक बार फिर 25,000 के स्तर को पार कर लिया।

RBI का यह फैसला शेयर बाजार की उम्मीद से अधिक था। शेयर बाजार रेपो रेट में महज 0.25 फीसदी की कटौती की उम्मीद कर रहा था। इसके अलावा CRR में कटौती के ऐलान ने बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में जोश भर दिया। बैंक निफ्टी कारोबार के दौरान अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। एक्सपर्ट्स का मानना है कि CRR में एक फीसदी की कटौती से बैंकिंग सिस्टम में करीब 2.5 लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त नगदी आ सकती है।

राइट रिसर्च PMS की फाउंडर और फंड मैनेजर सोनम श्रीवास्तव का मानना है कि RBI के फैसले से हाउसिंग, ऑटो, बैंकिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे सेक्टर्स को फायदा मिल सकता है।

मनीकंट्रोल ने मार्केट एक्सपर्ट्स के साथ मिलकर 8 शेयरों की लिस्ट तैयार की है, जिन पर शॉर्ट-टर्म में ब्याज दरों में कटौती के फैसले देखने को मिल सकता है। रिटर्न के कैलकुलेशन के लिए 5 जून के शेयर प्राइस पर विचार कर जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें