Stock market : आज बेंचमार्क इंडेक्सों में तेजी जारी रही, निफ्टी 114 अंक ऊपर बंद हुआ जबकि सेंसेक्स 295 अंक ऊपर बंद हुआ। सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो डिफेंस ऑटो और टूरिज्म इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त हुई जबकि चुनिंदा बैंकिंग शेयरों में हायर लेवल पर इंट्राडे मुनाफावसूली देखने को मिली। टेक्निकल नजरिए से देखें तो गैप-अप ओपनिंग बाद बाजार ने दायरे में कारोबार किया। डेली चार्ट पर इसने छोटी बुलिश कैंडल बनाई है और इंट्राडे चार्ट पर यह अपट्रेंड कॉन्टीन्यूटी फॉर्मेशन को बनाए हुए है।
